जिलें से शिक्षिका हेमा शर्मा राज्य स्तरीय एडुलीडर्स अवार्ड के लिए चयनित, 16 सितम्बर को नोएडा में होगी सम्मानित

जिलें से शिक्षिका हेमा शर्मा राज्य स्तरीय एडुलीडर्स अवार्ड के लिए चयनित, 16 सितम्बर को नोएडा में होगी सम्मानित

हापुड़। हापुड़ जनपद के पूर्व माध्यमिक विद्यालय हसनपुर, धौलाना की सहायक अध्यापिका हेमा रानी शर्मा राज्य स्तरीय एडुलीडर्स अवार्ड से सम्मानित होंगी। एडुलीडर्स यूपी द्वारा 75 जनपदों के 87 उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मान के लिए चयनित किया गया है। उन्हें ग्रेटर नोएडा के 5 सितारा होटल में सम्मानित किया जाएगा।

शिक्षिका पिछले 9 वर्ष से बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश में विज्ञान विषय की सहायक अध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं। इससे पूर्व वह केन्द्रीय विद्यालय में पीजीटी केमिस्ट्री तथा दिल्ली सरकार के सर्वोदय विद्यालय में टीजीटी नेचुरल साइंस के पद पर कार्यरत रह चुकी हैं, वह 3 बार आईएएस मेंस तथा एक बार यूपीपीसीएस का इन्टरव्यू भी दे चुकी हैं। उन्होंने अपने विद्यालय में शिक्षण में नवाचार के प्रयोग के साथ विज्ञान लैब, आईसीटी, स्मार्ट क्लास, दीक्षा का प्रयोग, प्रोजेक्ट फाइल आदि की सक्रियता के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। इसके फलस्वरूप विद्यालय से हाल ही में एक विद्यार्थी का नवोदय विद्यालय में चयन हुआ है। उनके इन प्रयासों से विद्यालय नामांकन में 50 प्रतिशत तक की वृद्धि हुयी है।

उन्हें शिक्षा निदेशालय दिल्ली से विज्ञान शाखा पुरस्कार, टाटा ट्रस्ट दिल्ली विज्ञान प्रतियोगिता पुरस्कार, अलायंस गुरु वंदन सम्मान, हापुड़ गौरव सम्मान, पेट्रोलियम एवं गैस मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित न्यू इंडिया मूवमेंट सम्मान, जनपद के आदर्श विद्यालयों में बुक/टॉय बैंक की स्थापना हेतु योगदान, आदि पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।

शिक्षिका हेमा शर्मा ने बताया कि हमें बच्चों के पठन-पाठन के साथ-साथ उनमें आदर्श व्यक्तित्व निर्माण के विकास का भी प्रयास करना चाहिए, जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके।
इस सम्मान के लिए चयन होने पर बीएसए रितु तोमर, डायट प्राचार्य जितेन्द्र मलिक , खंड शिक्षा अधिकारी धौलाना योगेश गुप्ता, इंचार्ज प्रधान अध्यापक तसनीम अली खान तथा शिक्षकों ने खुशी व्यक्त कर शुभकामनाएं दी।

हसनपुर के ग्राम प्रधान राजपाल सिंह तथा ग्राम निवासियों का कहना है कि हमें शिक्षिका हेमा रानी शर्मा पर गर्व है कि उन्होंने हमारे गांव का नाम रौशन किया है।

Exit mobile version