जिलें के 40 शहीदों की याद में बनेगें 32 लाख से बनाएं जायेगें चार शहीद द्वार, प्रस्ताव तैयार

हापुड़। देश की आजादी में अपने प्राणों की आहुति देने वालें जिलें के 40 शहीदों की याद में जिला पंचायत चारों ब्लाकों में एक एक शहीद द्वार बनानें का प्रस्ताव बैठक में रखेगी। 32 लाख रुपए की लागत से तैयार होने वाले द्वारों की जगह को चिन्हित करने का काम शुरू कर दिया।

जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर ने बताया कि शहीद द्वार बनाने का प्रस्ताव है। इनका निर्माण कराने का प्रस्ताव बोर्ड मीटिंग में भी रखा जाएगा, बोर्ड से स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।

उन्होनें बताया कि इसपर जिला पंचायत 32 लाख का बजट खर्च करेगी। आगामी बोर्ड बैठक में इसका प्रस्ताव भी रखा जाएगा। प्रस्ताव पर सभी सदस्यों की मुहुर लगते ही टेंडर जारी किए जाएंगे।


जनपद के चार द्वार के बजाए जनपद के चार ब्लॉक में चार शहीद द्वार बनाने का निर्णय लिया है। इसपर जनपद के 40 शहीदों के नाम भी लिखवाए जाएंगे। जिस ब्लॉक का जो भी शहीद होगा, उसका नाम उसी ब्लॉक के द्वार पर लिखवाया जाएगा।

Exit mobile version