जिलें के शिक्षामित्रों को नहीं मिल रहा जुलाई का मानदेय, अगस्त माह हो रहे समाप्त
हापुड़। बेसिक स्कूलों में कार्यरत जिलें के 620 शिक्षामित्रों का जुलाई का मानदेय ना मिलने से वे परेशान हैं, जबकि अगस्त माह समाप्त होने के कागार पर हैं।
जनपद हापुड़ में 498 परिषदीय सरकारी स्कूल हैं। इन स्कूलों में लगभग 620 शिक्षामित्र तैनात हैं। शिक्षामित्र मानदेय समय पर नहीं मिलने के कारण परेशान हैं। स्थिति यह है कि अगस्त माह की 29 तारिख बीत चुकी है।
शिक्षामित्र एसोसियेशन के ब्लॉक अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि समय पर मानदेय नहीं मिल रहा है। जिस कारण शिक्षामित्रों को दिक्कतें हो रही हैं।