जामुन खिलाने के बहाने नाबालिग से कुकर्म का प्रयास,विरोध करने पर सिर फोड़ा

हापुड़। थाना देहात क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवक 12 वर्षीय किशोर को बहला फुसलाकर आम व जामुन खिलाने के बहाने जंगल में ले गया। यहां आरोपी ने किशोर के साथ कुकर्म करने का प्रयास किया। इतना ही नहीं विरोध करने पर आरोपी ने सिर में ईंट मारकर किशोर को घायल कर दिया। किशोर के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि बुधवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे उसके 12 वर्षीय पुत्र को पड़ोस में रहने
वाला एक युवक बहला फुसलाकर प्र आम व जामुन खिलाने जंगल में लेड गया। इस दौरान आरोपी युवक ने उसके पुत्र के साथ कुकर्म करने का प्रयास किया। विरोध कर उसके पुत्र ने यहां से भागने का प्रयास किया तो आरोपी ने सिर में ईंट मार उसके पुत्र को घायल कर दिया। लहूलुहान हालत में उसका पुत्र रोता हुआ घर पहुंचा और आपबीती अपनी दादी को सुनाई।

सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि पीड़ित पिता की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

Exit mobile version