हापुड़। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अभिषेक गोयल के नेतृत्व में “जय भारत महासंपर्क अभियान” के अंतर्गत वार्ड नं० 14 के मोहल्ला अतरपुरा में अंबेडकर चौपाल पर वार्ड की बैठक की गई। इस दौरान प्रदेश महासचिव विदित चौधरी,प्रदेश सचिव/जिला प्रभारी शमीम अय्यूब उझारी भी मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड की बैठक में पहुंचे। बैठक का आयोजन पप्पू सिंह धींगान ने किया,जहां सर्वसम्मति से उन्हें वार्ड नं० 14 का अध्यक्ष नियुक्त कर उन्हें फूल माला पहनाकर सम्मानित भी किया गया। इस दौरान प्रदेश महासचिव विदित चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी प्रियंका गांधी जी के नेतृत्व में वार्ड कमेटी का गठन किया जा रहा है। सभी वार्ड अध्यक्षों को 10 लोगों की वार्ड कमेटी बनाकर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को सौंपनी हैं। वार्ड कमेटी के गठन के बाद ही तुरंत मोहल्ला कमेटी के गठन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी। इतना ही नहीं,उत्तर प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा जी स्वयं वार्ड अध्यक्षों से फोन पर बात भी करेंगी। प्रदेश सचिव/जिला प्रभारी शमीम अय्यूब उझारी ने कहा कि 2022 का विधानसभा चुनाव प्रदेश कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी जी के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अभी से कमर कस लें और कांग्रेस पार्टी की उपलब्धियां जन जन तक पहुंचाने का कार्य शुरू कर दें। शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी हैं जो आमजन की लड़ाई को बड़ी ही मजबूती के साथ लड़ रही हैं। साथ ही ये भी कहा कि कांग्रेस सभी धर्म और समाज के लोगों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी हैं। कार्यक्रम का संचालन सेवादल प्रदेश सचिव अंकित शर्मा ने किया। पूर्व जिलाध्यक्ष सैय्यद अयाजुद्दीन और पूर्व शहर अध्यक्ष दिनेश चंद शर्मा ने भी वार्ड की बैठक में अपने अपने विचार व्यक्त किए और लोगों को भाजपा सरकार की पिछले 7 सालो के दौरान हुई जनविरोधी नीतियों को लोगों के सामने उजागर किया। कार्यक्रम में पूर्व सभासद प्रताप सिंह छज्जू,रतनलाल पार्चा,अमित सैनी,सविता गौतम,कुसुम लता,विक्की शर्मा,फिरोज कुरैशी,सिद्धार्थ स्वामी,निसार पठान खान,गौरव गर्ग,अब्दुल कलाम,भरतलाल शर्मा,मोहित मंडोठिया,चंदन शर्मा आदि लोग मौजूद रहें।