जयंती पर शहीदे आजम भगत सिंह की पैन से पेंटिंग बनाई


-आज के युवाओं को देश के वीर सपूतों से प्रेरणा लेनी चाहिए:ओमपाल
हापुड़।
शहीदे आजम भगत सिंह की 115 वी जयंती की पूर्व संध्या पर युवा
आर्टिस्ट,असि.प्रोफेसर ओमपाल सिंह ने पैन से शहीद भगत सिंह की पेंटिंग
बना कर नमन किया।
          असि.प्रोफेसर ओमपाल सिंह ने बताया कि भारत को अंग्रेजो से आजाद
कराने में शहीद भगत सिंह का महत्वपूर्ण योगदान दिया था। वर्तमान भारत
सरकार के द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। जिसमें देश के
क्रांतिकारियों को नमन किया गया। आज के युवाओं को देश के वीर सपूतों से
प्रेरणा लेकर देश को पुन:विश्व गुरु बनाने के लिए कार्य करना होगा। भगत
सिंह युवाओं के आदेश तो है ही,साथ ही उनके द्वारा लिखी किताब मैं नास्तिक
क्यों हु को पढऩा चाहिए, जिससे तर्कशील समाज,देश का निर्माण हो ।

Exit mobile version