fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
News

जनपद हापुड़ के शॅपिंग-मॉल, होटल एवं रेस्टोर ेन्ट, ढ़ाबा एवं अन्यों के लिए डीएम ने जारी किए दिशा निर्देश, उल्लंघन पर होगी कार्यवाही

हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना/अनूप सिन्हा)।
जिलाधिकारी अनुज सिंह ने जनपद में कोविड-19 कोरोना वायरस के प्रसार को नियन्त्रित किये जाने के उद्देश्य से कन्टेनमेन्ट जोन के बाहर शॅपिंग-मॉल, होटल एवं रेस्टोरेन्ट/ ढ़ाबा के सम्बन्ध में निम्न दिशा निर्देश निर्गत किए हैं, जो समस्त सम्बन्धितों पर बाध्यकारी होंगे हॉट स्पॉट/कन्टेनमेन्ट जोन में समस्त गतिविधियां प्रतिबन्धित रहेंगी।

(i) समस्त स्थानों पर CCTV कैमरे लगातार चालू हालत में रहने चाहिए।

(ii) प्रवेश-द्वार पर हाथों को कीटाणु-रहित करने हेतु एल्कोहल युक्त सैनिटाइजर का प्रयोग किया जाए एवं इन्फ्रारेड थर्मोमीटर की भी व्यवस्था यथासम्भव की जाए।

(iii) (iv) (v) जिन व्यक्तियों में कोई लक्षण प्रदर्शित नही होगा केवल उन्हें ही परिसर में प्रवेश की अनुमति होगी। फेस-कवर/मास्क पहनने वाले कर्मियों/ग्राहकों/आगन्तुकों को ही प्रवेश करने की अनुमति होगी एवं मॉल, होटल एवं रेस्टोरेन्ट के अन्दर रहने के दौरान पूरे समय फेस-कवर/मास्क पहने रहना होगा। कोविड-19 महामारी के सम्बन्ध में पूर्वोपायों को मॉल, होटल एवं रेस्टोरेन्ट के अन्दर एवं बाहरी

परिसर में पोस्ट स्टैन्डीज़/AV का प्रयोग करते हुए प्रमुखता से करना होगा। जहां तक सम्भव हो आने वाले ग्राहकों को समूहों में बांटते हुए (Staggering of visitors) मॉल, होटल एवं रेस्टोरेन्ट में प्रवेश करने की व्यवस्था की जाए जिससे कि एक ही स्थान / प्रवेश द्वार पर अनावश्यक भीड़-भाड़ न हो और संक्रमण का प्रसार न होने पाये। (vi)

मॉल, होटल एवं रेस्टोरेन्ट प्रबन्धन द्वारा सोशल-डिस्टेन्सिंग के मानकों को सुनिश्चित करने हेतु पर्याप्त

(vii) स्टॉफ तैनात किया जाएगा।

(viii) ऐसे सभी कर्मचारी जो कि संक्रमण के प्रति ज्यादा संवेदनशील (Vulnerable) हो सकते हैं जैसे वृद्ध एवं गर्भवती कर्मी और ऐसे कर्मी जो कि निरन्तर चिकित्सीय पर्यवेक्षण (undcrlying medical condition) में हों जैसे दमा, मधुमेह, हृदयरोग, कैन्सर अथवा किडनी रोग वाले मरीजों को ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है, उन्हे यथासम्भव किसी फ्रन्ट-लाइन कार्यों (अर्थात् जिनमें उनके, अन्य व्यक्तियों/अतिथियों आदि के साथ सम्पर्क में आने की सम्भावना हो) में न लगाया जाए । माल, होटल एवं रेस्टोरेन्ट प्रबन्धन द्वारा IT से सम्बन्धित कार्यों हेतु यथा-सम्भव घर से कार्य करने (work from

(ix) (x) home) की सुविधा दी जाए। मॉल, होटल एवं रेस्टोरेन्ट के अन्दर एवं बाहरी परिसरों जैसे पार्किंग स्थल आदि पर भीड़ प्रबन्धन करते समय सोशल-डिस्टेंन्सिग का कड़ाई से अनुपालन किया जाए । वैले-पार्किंग, यदि उपलब्ध हो, तो इस हेतु स्टॉफ को फेस-कवर/मास्क, ग्लव्स आदि के साथ

(xi)

परिचालन(operational ) करने की व्यवस्था कर लेनी चाहिए । कार / वाहन आदि के स्टियरिंग दरवाजों के हैंडिल, चाभी आदि को समुचित प्रकार से कीटाणु-रहित (disinfected) कर लिया जाए । मॉल एवं होटल परिसर के अन्दर स्थित किसी भी प्रकार की दुकानों, स्टॉल, कैफेटेरिया इत्यादि पर भी पूरे समय सोशल-डिस्टेन्सिंग के मानकों का कड़ाई से अनुपालन करना होगा।

(xii) मॉल, होटल एवं रेस्टोरेन्ट के अन्दर एवं प्रवेश हेतु लाइनों में पर्याप्त शारीरिक-दूरी बनाये रखने के साथ-साथ सम्पूर्ण परिसर में सोशल डिस्टेन्सिंग का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। आगन्तुकों/स्टॉफ एवं सामान/वस्तुओं की आपूर्ति हेतु प्रवेश एवं निकास की यथासम्भव अलग अलग व्यवस्था की जाए।

(c) खाने के आर्डर देने में/भुगतान के समय सम्पर्क-विहीन(contaclless) प्रक्रिया, cashless payment/e.wallet आदि अपनायी जाए। 10 ग्राहक के टेबल छोड़ते ही प्रत्येक गार टेगत को निटाइज किया जाएगा।

(s) किचेन के अन्दर स्टॉफ द्वारा सोशल-दिस्टेनिरंग का पालन एवं कियेन-एरिया की नियमित अन्तरात पर सफाई एवं सैनिटाइजेशन किया जाएगा। xxviii) मात, होटल एवं रेस्टोरेन्ट में गेमिंग जोन एवं बच्चों के खेलने के स्थान(Children Play

Areas) बन्द रहेंगे।

होटल के सम्बन्ध में निम्नलिखित दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा ।

(a) होटल के रिसेपान पर अतिथियों के पहचान-पत्र के साथ विस्तृत जानकारी (Travel History, Medical Condition clc) और स्व-घोषणा पत्र भी लिया जाए । (b) सभी माल, होटल एवं रेस्टोन्ट में भुगतान हेतु सम्पर्क-विहीन(contacless) प्रक्रिया यथा QR code, Online forms, डिजिटल पेमेन्ट जैसे e-wallet आदि को अपनाना अनिवार्य होगा।

(c) होटल में अतिथियों के सामान आदि को उनके कमरों में भेजने से पूर्व कीटाणु रहित(disinfected) करना आवश्यक होगा (d) होटल के अतिथियों को ऐसे क्षेत्र जो कन्टेनमेन्ट जोन में पड़ते हों, में न जाने हेतु सूचित कर

(e)

दिया जाएं। होटल को अपने स्टॉफ के साथ-साथ अतिथियों को भी उचित व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण जैसे फेस-कवार, फेस-मास्क, ग्लव्स और हैंड-सेनेटाइज़र आदि उपलब्ध कराने होंगे।

होटत के डाइनिंग के स्थान पर रूप-सर्विस को बढ़ावा दिया जाएगा एवं रूम के दरवाजे पर. ही फूड आइटम के पैकेट रख दिए जाएंगे उसे सीधे अतिथि के हाथो में नहीं दिया जाएगा। होम डिलीवरी करने से पूर्व हिलेवरी स्टॉफ की होटल प्राधिकारी (Hotel. Authorities) द्वारा थर्मल-स्क्रीनिंग की जाएगा।

होटल के अतिथि एवं रूम-सर्विस/ इन हाउस स्टॉफ के गप्प सम्पर्क एवं संवाद सोशल हिस्टेन्सिंग रखते हुए इन्टरकॉम/मोबाइल फोन द्वारा ही किया जाएगा।

रेस्टोरेन्ट के सम्बन्ध में निम्नवत दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा: रेस्टोरेन्ट के अन्दर बैठने की व्यवस्था इस प्रकार की जाए कि उचित सोशल- डिस्टेन्सिंग का पालन ही।

हिस्सोजल मेन्यू का प्रयोग किया जाएगा।

कपड़े के नैपकीन के स्थान पर अच्छी गुणवत्ता के पेपर नैपकीन का प्रयोग किया जाएगा। सम्पर्क विहीन(contactless) प्रक्रिया पपा डिजिटल पेमेन्ट जैसे e-wallet आदि को अपनाना अनिवार्य होगा।

(xiv) होम-डिलेवरी करने से पूर्व डिलेवरी स्टॉफ की मॉल, होटल एवं रेस्टोरेन्ट प्रबन्धन द्वारा थर्मल-स्क्रीनिंग सुनिश्चित की जाएगी।

(xv) मॉल, होटल एवं रेस्टोरेन्ट में वस्तुओं/सामानों आदि की पूर्ति करते समय आवश्यक सावधानियां बरती जाए । इस हेतु सोशल-डिस्टेन्सिंग के सन्दर्भ में लाइन आदि की व्यवस्था/ निःसंक्रमण(disinfection) हेतु आवश्यक व्यवस्थायें की जाए।

(xvi) मॉल, होटल एवं रेस्टोरेन्ट के अन्दर प्रवेश हेतु लाइनों में यथासम्भव एक-दूसरे से कम से कम 6 फिट की शारीरिक दूरी बनाये रखना आवश्यक होगा!

(xvii) मॉल एवं होटल के अन्दर स्थित दुकानों में शारीरिक दूरी के मानकों का अनुपालन करते हुए ग्राहकों की संख्या कम-से-कम रखी जाएगी। (xviii) बैठने सम्बन्धी व्यवस्थाओं में पर्याप्त सोशल-डिस्टेन्सिंग का अनुपालन किया जाएगा।

(xix) स्वचालित सीढ़ियों (escalators ) के प्रयोग करते समय भी सीढ़ियों पर पर्याप्त सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन किया जाएगा। (xx) सीढ़ियों पर एकान्तर (altemate) क्रम से (अर्थात एक सीढ़ी छोड़ते हुए अगली सीढ़ी पर केवल एक

व्यक्ति) चलने हेतु व्यवस्था की जाए। (xxi) एयर-कंडीशनरों/ वेंटिलेशन के साधनों के प्रयोग के समय तापमान 24-30 डिग्री के मध्य एवं आर्द्रता की सीमा 40 से 70 प्रतिशत के मध्य होनी चाहिए। क्रॉस- वैन्टिलेशन का प्रबन्धन इस प्रकार से होना चाहिए कि ज्यादा से ज्यादा ताज़ी हवा (Fresh Air) अन्दर आ सके।

(xxii) ऐसे कार्यक्रम/इवेन्ट आदि जिनमें भीड़ इकट्ठा होने की सम्भावना हो, निषिद्ध रहेंगे। (xxiii) मॉल, होटल एवं रेस्टोरेन्ट परिसर के अन्दर निरन्तर एवं प्रभावी साफ-सफाई की व्यवस्था होनी चाहिए। पेय जल/वाश-बेसिन एरिया एवं शौचालयों में विशेष व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

(xiv) निरंतर स्पर्श किए जाने वाले प्वाइंट्स (दरवाजे के हैण्डिल/कुन्डी, लिफ्ट के बटन, रेलिंग, बेन्चेस, बाथरूम के फिटिंग्स इत्यादि), सार्वजनिक रुप से उपयोग किए जाने वाले स्थानों एवं दुकानों, लिफ्ट, एस्केलेटर्स आदि का नियमित निःसंक्रमण (01% सोडियम हाइड्रोक्लोराइट का प्रयोग करके) किया जाना अनिवार्य होगा।

(xxv) आगन्तुकों और कर्मियों/स्टॉफ द्वारा प्रयोग किए गये फेस-कवर/मास्क /ग्लव्स आदि का उचित निक्षेपण (Disposal) सुनिश्चित किया जाएगा।

(xxvi) समस्त शौचालयों आदि की गहन सफाई नियमित अन्तराल में की जाएगी।

(xxvi) मॉल के फूड-कोर्ट में निम्नवत व्यवस्था सुनिश्चित की जाए: (a) भीड़ा लाइन (Queue) का समुचित प्रबन्धन करते समय सोशल-डिस्टेंन्सिग का कड़ाई से

अनुपालन करना। (b) फूड-कोर्ट एवं रेस्टोरेन्ट्स में कुल सीटिंग क्षमता के 50% से अधिक व्यक्तियों को बैठने की अनुमति नहीं होगी।

(c) फूड-कोर्ट के स्टॉफावेटर्स आदि को मॉस्क और ग्लव्स पहनने के साथ-साथ बचाव के दूसरे तरीकों को भी अपनाना अनिवार्य होगा। (d) ग्राहको को बैठाने की व्यवस्था सोशल-डिस्टेन्सिंग के मानकों के अनुसार होगी।

रेस्टोरेंट के अन्दर बैठने की व्यवस्था इस प्रकार की जाए कि उचित सोराल- हिस्टेन्सिंग का पालन हो। सीटिंग क्षमता के 50% से अधिक को बैठाने की अनुमति नहीं होगी। (s) रेस्टोरेन्ट में डिस्पोजल मेन्यू का प्रयोग किया जाएगा ।

(h) (i) रेस्टोरेन्ट में कपड़े के नैपकीन के स्थान पर अच्छी गुणवता के पेपर नैपकीन का प्रयोग किया जाएगा। रेस्टोरेन्ट के बुफे व्यवस्था में सोशल- डिस्टेन्सिंग के मानकों का पालन किया जाएगा।

(xxxii) मॉल, होटल एवं रेस्टोरेन्ट परिसर के अन्दर संदिग्ध अथवा पुष्ट केस प्राप्त होने पर निम्नलिखित कार्यवाही की जाएगी:

(a) बीमार व्यक्ति को ऐसे स्थान पर रखा जाए जिससे कि वह अन्य व्यक्तियों से बिल्कुल अलग (Isolate) हो जाए।

(b) जब तक उसे चिकित्सक द्वारा परीक्षण न कर लिया जाय तब तक उसके द्वारा पूरे समय तक फेस-कष/मास्क का प्रयोग किया जाएगा।

(c) तुरन्त निकटतम अस्पताल/क्लीनिक अथवा जिता स्वास्थ्य हेल्पलाइन को सूचित किया जाए।

(d) नामित स्वास्थ्य प्राधिकारी (district RRT/treating physician) द्वारा मरीज और उसके सम्पको आदि के सम्बन्ध में संक्रमण के जोखिम का मूल्यांकन किया जाएगा, तदनुसार कार्यवाही की जाएगी।

(c). यदि व्यक्ति पॉजिटिव पाया जाए तो परिसर को पूर्ण रूप से कीटाणु-रहित किया जाए।
डीएम अनुज सिंह ने कहा कि उक्त निर्देशों का उल्लंघन किये जाने की दशा में आपदा प्रबन्धन अधिनियम का उल्लंघन मानते हुये नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More

3 Comments

  1. Pingback: b4R
  2. Pingback: live chat
  3. Pingback: online chat rooms

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page