fbpx
News

डा.अंबेडकर की प्रतिमा नगरपालिका परिषद की जगह मीनाक्षी रोड पर स्थापित किए जाने को लेकर सभासद ने जताया रोष,एसडीएम को दिया ज्ञापन

हापुड़।.शनिवार को नगर पालिका परिषद वार्ड नंबर 10 के सभासद नरेश कुमार भाटी ने उप जिलाधिकारी सत्य प्रकाश सिंह को ज्ञापन सौंपा। सभासद नरेश कुमार भाटी ने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया है कि 19 सितंबर 2018 को प्रस्ताव संख्या 227 में नगरपालिका परिषद हापुड़ द्वारा भारत रतन डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा नगर पालिका परिषद हापुड़ के छोटा पार्क में स्थापित कराने की जो मांग की गई थी,वह प्रतिमा बोर्ड की मीटिंग में नगर पालिका परिषद के चेयरमैन,
अधिशासी अधिकारी व समस्त सभासदों की स्वीकृति से नगर पालिका परिषद हापुड़ के छोटा पार्क में स्थापित करनी तय हो गई थी। सभासद नरेश कुमार भाटी ने बताया कि उन्हे भारतरत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा गलत तरीके से मीनाक्षी रोड स्थित कब्रिस्तान के बराबर में बिना किसी अनुमति,सहमति और गलत तरीके से स्थापित करने का पूर्ण अंदेशा हैं। अगर भारतरत्न भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा गलत तरीके से मीनाक्षी रोड पर स्थापित कर दी जाती है। तो उससे शहर में झगड़ा या संगीन वारदात होने का पूर्ण अंदेशा हैं। सभासद नरेश कुमार भाटी ने जिलाधिकारी अनुज सिंह को इस विषय में फोन पर अवगत कराते हुए कहा हैं कि भारतरत्न भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को गलत तरीके से नगरपालिका परिषद के छोटा पार्क में स्थापित करने की बजाय मीनाक्षी रोड पर कब्रिस्तान के बराबर में स्थापित की जा रही हैं जिससे शहर में विवाद होने की पूर्ण संभावना हैं। नरेश कुमार भाटी ने पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन से निवेदन किया हैं कि भारतरत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को गलत तरीके से मीनाक्षी रोड कब्रिस्तान के बराबर में स्थापित करने पर भारी पुलिस बल के साथ रोका जाए। जिससे शहर में शांति व्यवस्था भंग न हो और सांप्रदायिक सद्भाव पहले की भांति बना रहे। इसके साथ ही नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी संजय कुमार गौतम को आदेशित किया जाए कि अगर भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा नगर पालिका परिषद के छोटा पार्क में स्थापित करने की बजाय शहर में कहीं और स्थापित की जाती है तो अधिशासी अधिकारी या प्रतिमा लगवाने वाले अन्य किसी अधिकारी या जनप्रतिनिधि के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएं।
जिलाधिकारी अनुज सिंह ने सभासद नरेश कुमार भाटी को आश्वासन दिलाया हैं कि वे इस मामले में उपजिलाधिकारी से बात करेंगे।
ज्ञापन देने वालों में सभासद धर्म दत्त,सभासद यतीश कुमार,सभासद चिंटू आदि लोग उपस्थित रहे।

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page