हापुड़।
जनपद हापुड़ के दिव्यांगजन को अवगत कराना है, कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा दिव्यांगजन को उनकी आवश्यकता के अनुरूप सहायक उपकरण जैसे- ट्राइसाकिल, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र, वैशाखी, कृत्रिम अंग हाथ, पैर, एम०आर० किट, स्मार्ट केन आदि निःशुल्क वितरण किया जाता है। उक्त योजना के अन्तर्गत निम्नविवरण के अनुसार आंकलन / चिन्हांकन शिविर आयोजित किया जा रहा है।