fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
News

जनपद में 1.11 लाख श्रमिकों के बनें
ई-श्रम कार्ड ,मिलेंगा 5 लाख तक के निःशुल्क बीमा सहित सरकारी योजनाओं का लाभ, करवाएं फ्री रजिस्ट्रेशन


हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।

जनपद में 1.11 लाख श्रमिकों के बनें
ई-श्रम कार्ड ,मिलेंगा 5 लाख तक के निःशुल्क बीमा सहित सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेंगा । सभी पात्र श्रमिक फ्री रजिस्ट्रेशन करवाकर योजना का लाभ उठाएं।
सहायक श्रमायुक्त सर्वैश कुमारी ने बताया कि सरकार की ई-श्रम पोर्टल पर असंगठित श्रमिकों के लिए नीति और कार्यक्रम बनाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय डाटावेस तैयार करने के सम्बन्ध में असंगठित क्षेत्र के कामगारों को सामाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा देने के उद्देश्य से निशुल्क पंजीकरण कराये जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि अब तक जनपद में कुल 111510 लोगों के ई-श्रम कार्ड बनाये जा चुके है।सभी असंगठित क्षेत्र के कर्मकारों से अपील की जाती है कि वह अपना पंजीयन अपने मोबाईल से स्वयं अथवा किसी भी जन सुविधा केन्द्रों के माध्यम अवश्य करा लें, पंजीकरण पूर्णतः निशुःल्क है।

पंजीकरण हेतु पात्र कौन ऐसे सभी असंगठित कर्मकार जिनकी आयु 16 वर्ष से 59 वर्ष है तथा ई०एस०आई०सी० / ई०पी०एफ०ओ०के० सक्रिय सदस्य, आयकरदाता एवं सरकारी कर्मचारी नहीं है। जैसे : धौबी, दर्जी, माली, मोची, नाई, बुनकर, रिक्शा चालक, घरेलू कामगार, कूड़ा बीनने वाले कर्मकार, हाथ ठेला चालक, फल / सब्जी विकता, बाइक व साईकिल मिस्त्री, आटो चालक अखवार बांटने वाले कृषि मजदूर घरेलू उद्योग में लगे मजदूर निर्माण श्रमिक, आशा, आंगनबाड़ी, स्वयं सहायता समूह के सदस्य एवं दुकानों में कार्यरत कर्मचारी व दुकानदार आदि असंगठित क्षेत्र के कर्मकार पंजीकरण हेतु आवर्त होगें।

पंजीकरण कैसे करें –
उ०प्र० सामाजिक सुरक्षा बोर्ड की बेवसाइट www.eshram.gov.in पर स्वयं अथवा जन सुविधा केन्द्रों के माध्यम से अपना आधार कार्ड, बैंक पासबुक एवं अपना मोबाईल ले जाकर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते है।

योजनांए :

मंख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना पंजीकृत असंगठित कर्मकार की दुर्घटनावश मृत्यु होने पर उसके वारिसों को तथा दिव्यांगता की छः श्रेणियों में अधिकतम् 2 लाख की आर्थिक सहायता।

. मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना : उ०प्र० सामाजिक सुरक्षा बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत कामगारों एवं उनके परिवारजनों को रू० 5 लाख तक कैशलैस इलाज की निशुल्क सुविधा उपलब्ध कराना है।

JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page