जनपद में हुई 6224.935 मी०टन गेहूं की खरीद ,907 लाख का किया भुगतान
हापुड़(अमित मुन्ना)।
जनपद हापुड़ में कोविड-19 नियमों का पालन करते 1826 किसानों से 6224.935 मी०टन गेहूं खरीद हो चुकी है। जिसके सापेक्ष 907.413 लाख का भुगतान कृषकों को किया जा चुका है। कृषकों की सुविधा हेतु ऑनलाइन टोकन व्यवस्था की गयी है। लोकेशन पता करने हेतु केन्द्र को जियो टैगिंग किया गया है। नॉमनी की व्यवस्था प्रथम बार की गयी है। गेहूँ के मूल्य का भुगतान पी०एफ०एम०एस० द्वारा सीधे कृषकों के बैंक खाते में की गयी है।
जिला खाद्य विपणन अधिकारी
सुरेश कुमार यादव ने बताया कि
जनपद में अब तक 5102 कृषकों द्वारा पंजीकरण कराया जा चुका है जोकि गतवर्ष 4030 के सापेक्ष 1072 कृषक अधिक है, पंजीकरण निरंतर जारी है। कृषक भाइयों से अनुरोध है कि fcs.up.gov.in पर पंजीकरण कराते हुए गेहूँ खरीद योजना का लाभ उठायें कृषक भाईयों से अनुरोध है कि स्वंय अथवा साइबर कैफे जनसेवा केन्द्र पर गेहूँ विक्रय हेतु ऑनलाइन टोकन अवश्य प्राप्त कर लें। जिससे गेहूँ खरीद हेतु कृषक भाईयों को कोई असुविधा न हों।
7 Comments