जनपद में विभिन्न स्थानों पर लगेंआयुर्वेद उत्सव कैंप,एक हजार लोगों ने करवाई निःशुल्क जांच,चिकित्सकों का किया सम्मान ,आयुर्वेद पद्धति प्राचीन काल से ही चली आ रही है-सीएमओ
हापुड़।
सीएमओ डॉ.सुनील त्यागी ने कहा कि
आयुर्वेद पद्धति प्राचीन काल से ही चली आ रही है। आयुर्वेद पद्धति से पुराने रोगों का भी जड़ से इलाज हो जाता हैं। ऐसे कैंप लगते रहनें चाहिए।
सीएमओ यहां नेशनल इंटीग्रेटिड मेडिकल एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित आयुर्वेद उत्सव के उपलक्ष में सम्बोधित कर रहे थे। इस मौकें पर विभिन्न शिविरों में 30 आर्युवेद चिकित्सकों ने लोगों की
निशुल्क जांच व परामर्श दिया । इस मोके़ पर बाहर से आए चिकित्सकों का सम्मान किया।
कार्यक्रम में छात्रों द्वारा कार्यक्रम में धन्वंतरि वंदना, लव कुश चरित्र, सूर्य नमस्कार का प्रदर्शन किया गया।
क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डा अशोक राना ने कहा कि आयुष विभाग उत्तर प्रदेश आयुर्वेद स्नातकों के लिए हर संभव सहयोग के लिए तत्पर है।
इस मौकें पर नीमा अध्यक्ष डा देवेंद्र वशिष्ठ, डा अशोक ग्रोवर, डा नवनीत त्यागी, सह संयोजक करुण शर्मा, डॉ.अंकुर सिंहल , डा प्रेमलता तिवारी, डा सुधा पंवार, डा हेमंत पंवार, डा अनुज मुद्गल, डा संजीव गोयल आदि मौजूद थे।
3 Comments