fbpx
News

सराहनीय प्रयास: हार्टअटैक की घटनाओं को देखते हुए लगवाया हेल्थ कैंप,56 लोगों के लिए गए ब्लड़ सैंपल

हापुड़़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

श्रीनगर सुधार समिति ने एक हेल्थ कैंप का आयोजन किया, जिसमें 56 लोगों के ब्लड़ सैंपल लिए गए।

रविवार को श्रीनगर में श्रीनगर सुधार समिति व बंसल पैथोलॉजी के तत्वावधान में आयोजित हेल्थ कैंप में
निशुल्क ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन, कलेस्ट्रोल ब्लड प्रेशर, ऑक्सीजन, वजन, लंबाई एवं ब्लड ग्रुप की जांच कराई गई साथ ही साथ भीड़ को देखते हुए लोगों को नि:शुल्क मास्क का भी वितरण कराया गया।

समिति के अध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने बताया कि ठंड़ में हार्ट अटैक की बढ़ी घटनाओं को देखते हुए यह प्रयास किया है,जो जनवरी की प्रत्येक रविवार को विभिन्न विभिन्न स्थानों पर लगाया जा रहा है। 56 लोगों ने इस स्वास्थ्य जांच को रविवार के दिन चेक कराया एवं अपने शरीर के विकारों को जाना है।

कैंप में डॉ. विक्रांत बंसल , राजकुमार शर्मा, सुमित अग्रवाल, मयंक सोलंकी, रजत, दीपक शर्मा, देवेंद्र, गंगा राम, रवि पहलवान आदि का सहयोग रहा।

Show More

One Comment

  1. Pingback: unicvv

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page