जनपद में रहेगी साप्ताहिक बंदी,रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजें तक जारी रहेगा रात्रि कफ्यू-डीएम
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
शासन स्तर पर समाप्त किया गया लाकडाऊन के बाद हापुड़ डीएम ने जनपद में.पूर्व की भांति साप्ताहिक बंदी व रात्रि कफ्यू रात्री 10 बजें से सुबह 6 बजें तक जारी रहेगा।
डीएम अनुज सिंह ने बताया कि
शासन स्तर पर लिये गये निर्णय के अनुपालन में शर्तों के अधीन कतिपय गतिविधियां अनुमन्य किये जाने के दिनों में परिवर्तन करते हुए दिनांक 22.08.2021 दिन रविवार से रविवार की बन्दी समाप्त की जाती है, अब प्रत्येक सोमवार से रविवार तक प्रातः 06:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक मास्क की अनिवार्यता 02 गज की दूरी व सैनेटाईजर के प्रयोग की शर्त के साथ गतिविधियां अनुमन्य किये जाने की अनुमति प्रदान की जाती है। रात्रिकालीन कर्फ्यू रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 06:00 बजे तक लागू रहेगा। प्रत्येक बाजार की पूर्व की निर्धारित साप्ताहिक बन्दी यथावत् लागू रहेगी।
जनपद हापुड़ की सीमा में घोषित किये गये कन्टेनमेन्ट जोन्स में आवश्यक गतिविधियों को छोड़कर समस्त गतिविधियां / प्रतिष्ठान बन्द रहेंगे।
5 Comments