हापुड़। जनपद में बिना अनुमति चल रहे 38 होटलों को एचपीडीए नै नोटिस जारी कर तीन दिन के अंदर जबाब मांगा है और ना देनें पर कार्यवाही की चेतावनी दी है।
एचपीडीए सचिव प्रदीप सिंह ने बताया कि हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण क्षेत्र में संचालित 38 होटलों व ढाबों मेरठ रोड पर छप्पन भोग, गढ़ रोड पर ग्रीन पैलेस, दे सिग्नेचर ओयो पीर रोड हापुड़, , गोल्डन इन सोटावली, अक्की प्लाजा ओयो होटल, श्री बांके बिहारी टूरिस्ट ढाबा, विराट होटल, टलेविन ओयो, सागर होटल, रॉयल होटल, होटल मेरठ बाईपास ओयो, मामा यादव होटल, द मन्नत ओयो होटल, शिवा ढाबा कस्बा बाबूगढ़, ग्रीन ओयो होटल, कैपटाउन ओयो होटल, ओयो होटल कुचेसर चौपला, तनवीर ओयो रिसोर्ट, नंदराम शुद्ध भोजनालय, डिलाइट इन होटल, ब्लू मून होटल, लाइट एंड नाइट ओयो, रायल गार्ड बैंकट, होटल ली ग्रांड, स्काई लार्क होटल, राही टूरिस्ट होटल, कैलाश गेस्ट हाउस, अमृत परिसर मंदिर व धर्मशाला, गंगा व्यू गेस्ट हाउस, श्री गंगा गेस्ट हाउस, विभु गेस्ट हाउस, शिव गंगा गेस्ट हाउस, श्री महावर वैश्य चैरिटेबल ट्रस्ट, गैलेक्सी बाइट होटल, ग्रीन पैलेस और सफारी होटल को नोटिस जारी किया गया है।
उन्होंने बताया कि नोटिस जारी कर सभी से तीन दिन के अंदर अनुमति संबंधी दस्तावेज जमा करने के आदेश दिए गए हैं।