जनपद में प्राधिकरण ने अवैध प्लाटिंग पर चलाया योगी बुल्डोजर, 40 हजार वर्गमीटर अवैध प्लाटिंग की ध्वस्त
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना) ।
जनपद में हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने 40 हजार वर्गमीटर की अवैध प्लाटिंग पर योगी बुल्डोजर चलाते हुए ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की। जिससे हड़कंप मच गया ।
प्राधिकरण सचिव प्रदीप कुमार ने बताया कि थाना बाबूगढ़ पुलिस के सहयोग से अवैध विकास निर्माण के विरूद्ध 5 प्रकरणों मे ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी है।इस कार्यवाही में प्रदीप कुमार उर्फ बब्लू प्रधान द्वारा ग्राम फतेहपुर कुचेसर चौपला में लगभग 7000 वर्ग मीठ पर निर्मित, निर्माणाधीन अवैध प्लाटिंग, आदेश कुमार द्वारा किठोर रोड़ कुचेसर चौपला में कि गई लगभग 20000 वर्ग मी० में की गयी अवैध प्लाटिंग, फकीर चन्द द्वारा ग्राम रसूलपुर कुचेसर चौपला में लगभग 4000 वर्ग मी0 में की गयी अवैध प्लाटिंग, धर्मेश त्यागी द्वारा ग्राम बनखण्या पट्टी कुचेसर चौपला में लगभग 6000 वर्ग मी0 में की गयी अवैध प्लाटिंग ओमपाल कालूराम, प्रमोद, हरेन्द्र द्वारा एन०एच०-09, शिवा बाबा के निकट लगभग 3000 वर्ग मी0 में की गयी अवैध प्लाटिंग को व्यस्त किये जाने की कार्यवाही की गयी।
इस अभियान में दिनेश कुमार विशेष कार्याधिकारी सहायक अभियन्ता प्रवीण गुप्ता, अवर अभियन्ता अंगद सिंह, नीरज शर्मा व प्राधिकरण का सचल दस्ता सम्मिलित थे।
हापुड पिलखुवा विकास प्राधिकरण सचिव प्रदीप कुमार ने अवैध निर्माणकर्ताओं को पुनः चेतावनी दी जाती है कि यह अवैध कालोनी , विकास , निर्माण को तत्काल रोककर प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराकर ही विकास , निर्माण करें, अन्यथा प्राधिकरण द्वारा ध्वस्तीकरण व सीलिंग की कार्यवाही करने के साथ-साथ ऐसे अवैध निर्माणकर्ताओं हे विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
11 Comments