जनपद में डीएम ने 4 अक्टूबर से 19 नवम्बर तक लागू की धारा 144


हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
जनपद में डीएम ने शांति व्यवस्था व परीक्षाओं व त्यौहारों के मद्देनजर 4 अक्टूबर से 19 नवम्बर तक लागू की धारा 144 लागू कर दी।
डीएम अनुज सिंह के अनुसार
7-10-2021 को महाराज अग्रसेन जयन्ती दिनांक 13-10-2021 को महाष्टमी, दिनांक 14-10-2021 को महानवमी दिनांक 15-10-2021 को दशहरा, दिनांक 19-10-2021 को ईद-ए-मिलाद / बारावफात दिनांक 20-10-2021 को महर्षि वाल्मीकि जयन्ती, दिनांक 31-10-2021 को सरदार वल्लभ भाई पटेल एवं आचार्य नरेन्द्र देव जयन्ती दिनांक 03-11-2021 को नरक चतुर्दर्शी, दिनांक 04-11-2021 को दीपावली दिनांक 05-11-2021 को गोवर्द्धन पूजा, दिनांक 06-11-2021 को भैयादूज / चित्रगुप्त जयन्ती, दिनांक 10-11-2021 को छठपूजा पर्व, दिनांक 16-11-2021 को वीरांगना ऊदा देवी भाहीद दिवस, दिनांक 16-11-2021 को गुरु नानक जयन्ती / कार्तिक पूर्णिमा विभिन्न संस्थाओं द्वारा आयोजित परीक्षायें, किसानों का आन्दोलन एंव अन्य संगठनों द्वारा समय-समय पर किये जाने वाले विरोध प्रदर्शनों, दिनांक 03-10-2021 को जनपद लखमीपुर खीरी में हुई घटना तथा कोरोना वायरस (कोविड- वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुये जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखना, असमाजिक तत्वों पर अंकुश लगाना आवश्यक एवं अपरिहार्य है। चूँकि समय कम है और इस आदेश को तामील करके व्यक्तिगत सुनवाई किया जाना सम्भव नहीं है ऐसी स्थिति में प्रकरण की गम्भीरता एंव तात्कालिकता को दृष्टिगत रखते हुये एक पक्षीय निषेधात्मक आदेश पारित करना अपरिहार्य हो गया है

Exit mobile version