जनपद में गठित होगी रायफल एसोशिएशन,महिला अधिकारियों व शिक्षिकाओं को दिया जायेगा आत्मरक्षा का प्रशिक्षण -डीएम मेधा रूपम
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)। डीएम मेधा रूपम ने कहा कि जनपद में रायफल एसोशिएशन का गठन किया जायेगा।महिला अधिकारियों व शिक्षिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण के लिए कैंप लगाया जाएं।
डीएम कलेक्ट्रेट सभागार में जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक को सम्बोधित कर रही थी।
बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार रायफल एसोसियेशन के गठन ,महिला अधिकारियों ,अध्यापकों के लिये एक दिवसीय आत्मरक्षा कैम्प लगाने,असौड़ा में मिनी स्टेडियम में हाल की उत्तम व्यवस्था के निर्देश दिएं।
बैठक में कहा गया कि जनपद के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को चिन्हत कर सूची बनाने के ,मार्च 2023 में सभी खेलों का जिला स्तर पर भव्य आयोजन कराने का जिला खेल संघ सचिवों को एवं खेल अधिकारी को सुझाव दिया गया।
डीएम ने वाटर स्पोर्टस को बढ़ावा देने के लिये जगह चिन्हत कर मानक प्रस्तुत करने व जिला हापुड़ में संचालित खेलो इंडिया का सेंटर (एथलेटिक्स) का संचालन जनपद मुख्यालय में करनें व जिले में संचालित जिम एवं तरणताल को चिन्हित कर सूची बनाने के निर्देश दिये गए व शस्त्र व शराब लाइसेंस की फीस वालों से पांच हजार की जिला खेल समिति में जमा कराने के निर्देश दिए।
बैठक में सीडीओ प्रेरणा सिंह, खेल अधिकारी मधु अवस्थी सहित एसोशिएशन के पदाधिकारी मौजूद थे।