आधुनिक जिला कोर्ट निर्माण को शासन से मिले एक अरब 22 करोड़ 38 लाख:डीएम

-एचपीडीए की आनंद विहार कालोनी में 25 एकड़ में बनेगा जिला न्यायालय
हापुड़।
जनपद के जनप्रतिनिधियों,अधिवक्ताओं व अधिकारियों की मेहनत रंग लाई है। शासन से जनपद में आधुनिक जिला न्यायालय निर्माण कराने के लिए एक अरब 22 करोड़ 38 लाख की धनराशि प्राप्त हो गयी है।
इस धनराशि से हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण से उसकी आनंद विहार योजना में 25 एकड़ भूमि पर आधुनिक जिला कोर्ट बनाने के लिए भूमि क्रय की जायेगी। जिलाधिकारी द्वारा शासन को पत्र भेजकर रजिस्ट्री कराने के लिए और धनराशि की मांग की गयी है।
जिला कोर्ट निर्माण के लिए धनराशि मिलने से हापुड़ बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं की पिछले 13 वर्षों से चली आ रही मांग पूरी हो गयी है।
जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने बताया कि गत अगस्त माह में शासन ने जनपद हापुड़ में आधुनिक जिला न्यायालय निर्माण के लिए एक अरब 22 करोड़ 38 लाख की धनराशि जारी कर दी थी। गत सोमवार को शासन द्वारा जारी की गई धनराशि प्राप्त हो गयी है।
उन्होंने बताया कि आधुनिक जिला न्यायालय निर्माण के लिए हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की आनंद विहार आवासीय योजना में 25 एकड़ भूमि क्रय की जायेगी। भूमि की रजिस्ट्री कराने के लिए और धनराशि जारी करने के लिए शासन को पत्राचार किया गया है।
हापुड़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राम निवास व सचिव विकास त्यागी ने संयुक्त रूप से बताया कि बार एसोसिएशन द्वारा जिला न्यायालय निर्माण के लिए पिछले कई वर्षों से मांग उठाई जा रही थी। जिला कोर्ट निर्माण के लिए सरकार से धनराशि मिलने पर अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार प्रकट किया है।