जनपद की सड़कों पर गड्ढे नहीं दिखने चाहिए-कमीश्नर ,जनपद के विभिन्न विभागों के विकास कार्यों की कमीश्नर व डीएम ने की समीक्षा


हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
जनपद हापुड़ के नोडल अधिकारी, मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह ने जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी सहित जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ की विकास कार्यों समीक्षा की।
कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के नोडल अधिकारी सुरेंद्र सिंह, जिलाधिकारी अनुज सिंह, मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह, अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव सहित जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।
उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता, मनरेगा, खाद्यान्न वितरण, पंचायत भवनों का निर्माण, सामूहिक विवाह योजना, पेंशन योजनाएं, शादी अनुदान, कन्या सुमंगला योजना एवं स्वरोजगार योजनाओ सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की व्यापक समीक्षा की।
उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत गोल्डन कार्ड जारी होने की स्थिति की समीक्षा के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रेखा शर्मा को निर्देशित किया कि वे ग्राम स्तर पर आशाओं के साथ-साथ आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का सहयोग लेते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक गोल्डन कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें क्योंकि यह सरकार की अत्यन्त महत्वाकांक्षी योजना है इससे पात्र परिवारों के गम्भीर बीमारियों से पीड़ित सदस्यों को समयबद्ध और 05 लाख रूपये तक की निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होती है। इसलिए योजना के क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो। गोल्डन कार्ड बनाने की धीमी गति पर नोडल अधिकारी व जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और कहा इस कार्य में तेजी लाएं।
नोडल अधिकारी ने खाद्यान्न वितरण की समीक्षा के दौरान जिला पूर्ति अधिकारी से कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में पूरी पारदर्शी व्यवस्था के साथ निर्धारित मानक के अनुरूप वितरण होना चाहिए। उन्होंने नहरो की सिल्ट सफाई , अल्पिकएं , रजवाहे व नहरों के किनारों की पटरी के सुदृढ़ीकरण हेतु एक्शन सिंचाई को निर्देशित किया और कहा कि जिन नालों में सीवर का प्रवाह नहीं है उनमें पानी रोककर चेक डैम बनाएं तथा उनमें मत्स्य पालन का कार्य किया जाना सुनिश्चित कराएं। अल्पिकए व रजवाहों के किनारे- किनारे पौधारोपण भी कराया जाए। इस दौरान उन्होंने जनपद में निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी की। विभिन्न इकाईयों के निर्माण कार्य में प्रगति की स्थिति और प्राप्त धनराशि के अनुरूप उपभोग के बारे में उन्होंने कहा कि अधिकारी निर्माण कार्यों को समयबद्ध पूर्ण कराने के प्रति गम्भीर हों। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन भवनों का निर्माण कार्य समय से पूरा हो जाये तथा उन भवनों को आमजन के उपयोग में लाया जाये। नोडल अधिकारी ने एक्शन लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि जनपद की सड़कों पर गड्ढे नहीं दिखने चाहिए। डार्क स्पॉट पर कंप्लायंस बनाकर प्रस्तुत करें, सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन किया जाये। बहुत ज्यादा स्पीड ब्रेकर न बनाए जाएं रंबल स्ट्रिप बनाए। उन्होंने उपनिदेशक कृषि से कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत बाढ़ से क्षति हुई फसल में किसानों को लाभ दिलाया जाए। नोडल अधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि मंदिरों से गौशाला हेतु दान कराया जाए। मंदिरों की अपनी गौशाला होनी चाहिए। पशुओं का टीकाकरण शत प्रतिशत होना चाहिए और गौशालाओं के अंतर्गत पशुओं को पृथक-पृथक रखने हेतु बैरिकेडिंग की व्यवस्था जल्द से जल्द कराई जाए। उन्होंने कहा कि सभी धार्मिक स्थल पॉलिथीन मुक्त होने चाहिए मंदिरों में विशेष साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा कि अगली बरसात में पंचायत भवनो की छतों पर वर्षा ऋतु का पानी स्टोर करने हेतु वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाए या अन्य किसी साधन द्वारा संचित किया जाए। मुझे न्याय पंचायत वार पौधे लगे हुए फोटोग्राफ की रिपोर्ट चाहिए। शिक्षा समिति की बैठकें प्रत्येक माह आयोजित कराई जाएं पंचायत भवनों पर पंचायत सचिव के बैठने का समय अंकित होना चाहिए। परिवार रजिस्टर को लेकर आमजन में जागरूकता हो और परिवार रजिस्टर में फर्जीवाड़ा नहीं होना चाहिए। बैठक के अंत में नोडल अधिकारी ने सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि रूटीन से हटकर भी कार्य करें अपने-अपने कार्यालयों को साफ सुथरा रखें कार्यालयों में टूटी फूटी अलमारी, उखड़ा हुआ फर्श, गंदी दीवारें नहीं होनी चाहिए। कार्यालयों में वाटर कूलर स्थापित हो। अधिकारियों की नेम प्लेट लगी होनी चाहिए पुराने कैलेंडर व विद्युत के लटके हुए तार नहीं होने चाहिए। सभी अधिकारी गण अपने-अपने विभाग से प्राप्त लक्ष्य को समय से पूर्ण करें। अनुशासनहीन अधिकारियों को दंडित किया जाएगा तथा अधिकारीगण समय से कार्यालय में उपस्थित हो।
बैठक में जिलाधिकारी ने एक्शन विद्युत को निर्देशित किया कि जनपद में स्थान स्थान पर जर्जर पोल विद्युत के पोलो को बदल वाया जाए।
बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनिश्चित करें कि स्कूलों में लगाई गई बायोमेट्रिक मशीन से आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाएं मशीन ऐसी जगह स्थापित हो कि दूसरे स्कूल के बच्चे भी उसका लाभ प्राप्त कर सकें।
जिलाधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बन रही गौशालाओं में कहीं भी जलभराव ना होने पाये। साथ ही समस्त खंड विकास अधिकारी गोल्डन कार्ड बनाने में प्रगति लाएं इस माह की प्रगति संतोषजनक नहीं है। सरकार कि इस लाभार्थी परख योजना से ग्रामीण जनों को लाभान्वित करें इस कार्य को गंभीरता से लें। माह के लक्षित प्रसव में सहयोग न करने वाली आशाओं को तुरंत हटा कर उनके स्थान पर नई आशाओं को नियुक्ति दी जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह, अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव , जिला विकास अधिकारी संजय कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रेखा शर्मा व अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी विनायक शर्मा सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version