हापुड़।
जनपद के ब्लाक सिंभावली क्षेत्र के गांव हिम्मतपुर में राजकीय हाईस्कूल में जनपदीय माध्यमिक विद्यालय जूडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के माध्यमिक विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें 36 बच्चों ने गोल्ड मेडल जीत कर मंडलीय जूडो प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान पक्का किया। मंडलीय जूडो प्रतियोगिता 12,13 सितंबर को गाजियाबाद में आयोजित होगी।
राजकीय हाई स्कूल हिम्मतपुर की प्रधानाचार्या शैलजा कुमारी ने बताया कि प्रतियोगिता में मेडल जीतने वाले बच्चो में सबजूनियर बालक/बालिका वर्ग में पी एम श्री कंपोजिट स्कूल हिम्मतपुर के ऋषभ, लवीश,शगुन,फातमा,जोया कनिका,और नाजिया तथा स्वतंत्र भारत इंटर कॉलेज सलारपुर के भास्कर ,शिवम,ऋतिक,शिवम यादव,कृतिका ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया ।
जूनियर वर्ग में राजकीय हाई स्कूल हिम्मतपुर के सचिन,चिंटू,आशीष,असमा,निकिता वा महक तथा पी एम श्री कंपोजिट स्कूल के ईशान, मानवी व आर. एस के इंटर कॉलेज के सत्यम ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया ।
सीनियर वर्ग में राजकीय हाई स्कूल हिम्मतपुर के समर, रूद्र प्रताप मावी,ऋतिक यादव तथा स्वतंत्र भारत इंटर कॉलेज सलारपुर के आदित्य,अभिषेक,कमल,चंचल,और दीप्ति तथा जनता इंटर कालेज गढ़मुक्तेश्वर के ब्रह्म सिंह यादव,प्रमोद ठाकुर,आर.एस.के की अंशिका मावी तथा पी एम श्री कंपोजिट स्कूल हिम्मतपुर की संध्या और खुशी ने अपने अपने भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीत कर अपने क्षेत्र और अपने स्कूल का नाम रोशन किया।
इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन सुभाष प्रधान,ग्राम हिम्मतपुर के प्रधान मुज्जमिल,राजकीय हाईस्कूल हिम्मतपुर के शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे।