छोटी दीपावली पर पुलिस ने दिया तोहफा, खोए व चोरी हुए 42 लाख के 155 महंगें मोबाइल मोबाइल स्वामियों को लौटाए,बोलें – थैंक्यू हापुड़
छोटी दीपावली पर पुलिस ने दिया तोहफा, खोए व चोरी हुए 42 लाख के 155 महंगें मोबाइल मोबाइल स्वामियों को लौटाए,बोलें – थैंक्यू हापुड़ पुलिस
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
सर्विलांस टीम ने जिलें के 155 लोगों के चोरी व गुम हुए 42 लाख रुपये के 155 मोबाइल महंगें मोबाइल को बरामद कर मोबाइल स्वामियों को सौंप दिए
एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि जिलें में विभिन्न कम्पनियों ने 155 मोबाइल चोरी व गुम हो गए थे। साइबर सेल ने मोबाइल का पता लगाकर उन्हें बरामद किए, जिनकी कीमत 42 लाख रुपए हैं ।
एसपी ने छोटी दीपावली पर तोहफा देते हुए विभिन्न कम्पनियों के 155 मोबाइल फोन बरामद कर मोबाइल स्वामियों के सुपुर्द किये गये।
उन्होंने बताया कि क्यूआर कोड के माध्यम से शिकायत दर्ज करने की सुविधा प्रदान की गयी है। दीपावली के पर्व पर अपने खोए हुए मोबाइल फोन पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे जिनक द्वारा हापुड़ पुलिस का आभार प्रकट करते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।