छात्र की पिटाई का वीडियो वायरल, आरोपियों पर एफआईआर दर्ज
हापुड़।
थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र में कुछ युवकों द्वारा एक छात्र की जमकर पिटाई करनें का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल सोनें पर पुलिस ने आरोपी छात्रों व उनके साथियों पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना बहादुरगढ़ इलाके के गांव बिहुनी निवासी व पीड़ित के पिता सतवीर सिंह चौहान निवासी गांव बिहुनी ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उनका बेटा राहुल चौहान परीक्षा देने के लिए 28 फ़रवरी को सलारपुर जा रहा था। रास्ते में दबंग युवक विवेक त्यागी उर्फ मिकू, सत्यम, शिवम उर्फ शिवा और हर्ष निवासी गांव बिहोनी थाना बहादुरगढ जिला हापुड़ ने मेरे बेटे को जंगल के रास्ते में रोककर जमकर पिटाई कर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।