हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना/रिशु सिंह)।
थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में चोरों ने फ्लाईओवर के नीचे एक लोहे के सामान की दुकान में छत से घुसकर लाखों रूपए का सामान व नगदी चोरी कर ली। चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। पुलिस ने मौकें पर पहुंच जांच शुरू कर दी।
हापुड़ के मौहल्ला भीमनगर के बाहर जवाहर गंज निवासी दीपक अग्रवाल की सूर्या स्टील्स के नाम से लोहे का शोरूम है। बुधवार सुबह जब दीपक अग्रवाल अपनी दुकान पर पहुंचे,तो उन्होंने अंदर आ हाल देख भौंचक्के रह गए।
व्यापारी दीपक अग्रवाल ने बताया कि चोरों ने आधी रात को टीन शेड काटकर उनकी दुकान में घुसकर सेफ का ताला तोड़कर 35 हजार रुपए व सामान चोरी कर ले गए । मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी।