चोरों ने किराना की दुकान में घुसकर की चोरी

हापुड़। थाना सिंभावली क्षेत्र के नेशनल हाईवें-9 स्थित एक किराना की दुकान में घुसकर चोरों ने 20 हजार रुपए व कुछ सामान चोरी कर फरार हो गए।

सिंभावली के गांव बक्सर निवासी सुनील गोयल ने कि उसकी गांव में ही मुख्य सड़क के किनारे किराने की दुकान है। दोपहर वह अपनी दुकान का शटर गिराकर कमरे में चाय पीने के लिए चला गया। जब वह दुकान पर पहुंचा, तो गल्ला खुला मिला और कुछ सामान भी बिखरा हुआ था। चोरों ने दुकान में घुसकर गल्ले में रखी 20 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ली। जिसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी।

सीओ पीयुष ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच कराई जा रही है।

Exit mobile version