चैकिंग के दौरान बिजली तार चोरी करने वालें गैंग का खुलासा,आठ सदस्य गिरफ्तार, 36 कुन्तल विद्युत तार, उपकरण व गाड़ी बरामद

चैकिंग के दौरान बिजली तार चोरी करने वालें गैंग का खुलासा,आठ सदस्य गिरफ्तार,
36 कुन्तल विद्युत तार, उपकरण व गाड़ी बरामद

हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।

थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में पुलिस ने चैकिंग के दौरान बिजली का तार चोरी करने वालें गैंग का खुलासा करते हुए आठ सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरी का 36 कुन्तल विद्युत तार, तार/ केबिल काटने के कटर, तंमचे व दो महिन्द्रा पिकअप गाड़ी बरामद की।

एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि थाना गढ़मुक्तेनार पुलिस ने चैकिंग के दौरान विद्युत तार चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के आठ सदस्यों
अमरोहा निवासी सरजीत ,सुरेन्द्र , सुभाष ,
रोहित , सुमित, दिल्ली निवासी करन , जिशान को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दिल्ली निवासी व कबाड़ी राहिल फरार हो गया। पुलिस ने इनके कब्जे से 36 कुन्तल विद्युत तार चोरी , तंमचे, उपकरण व दो पिकअप गाड़ी बरामद की।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनके द्वारा जनपद हापुड़ एवं आसपास के जनपदों में विद्युत उपकरण/तार चोरी की घटना कारित की गई हैं तथा इनके विरुद्ध जनपद हापुड़ व अमरोहा में चोरी, विद्युत अधिनियम, गैंगस्टर आदि अपराधों के करीब एक दर्जन केस दर्ज हैं।

Exit mobile version