News
चुनाव में जाएंगी रोडवेज बसें, झेलनी होगी परेशानी
- सात चरणों में होने हैं लोकसभा चुनाव, दूसरे चरण में हापुड़ का नंबर आएगा
- हापुड़ और गढ़मुक्तेश्वर रोडवेज डिपो से बसों को चुनाव ड्यूटी में लगाया जाएगा
हापुड़।
लोकसभा चुनाव का शंखनाद होने के बाद अब चुनाव में लगे अधिकारी और कर्मचारी वाहनों की व्यवस्था करने में जुट गए हैं। चुनाव की ड्यूटी में पुलिस फोर्स और मतदान कर्मियों को मतदान स्थल तक सुरक्षित भेजने के लिए रोडवेज बसों को लगाता है। ऐसे में जिले में स्थित हापुड़ और गढ़मुक्तेश्वर रोडवेज डिपो से भी काफी बसों को चुनाव में लगाया जाएगा। बसों के चुनाव में लगने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
लोकसभा चुनाव सात चरणों में संपन्न कराए जाने हैं। पहला चरण 19 अप्रैल को होगा। जबकि दूसरे चरण में हापुड़ की तीन लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। चुनाव से पहले ही रोडवेज बसों को चुनाव डयूटी में रवाना कर दिया जाएगा। फिलहाल रोडवेज बसें होली के त्योहार पर यात्रियों की सेवा में लगी हुई हैं। इस त्योहार के संपन्न होने के बाद जिला प्रशासन मांग के अनुसार बसों को चुनाव ड्यूटी में लगाया जाएगा। चुनाव और शांति व्यवस्था के चलते बसों के संचालन पर काफी प्रभाव पड़ने की आशंका है।