घर जा रहे छात्र पर कुत्तों के झुंड ने किया हमला,दो जगह से काटा

घर जा रहे छात्र पर कुत्तों के झुंड ने किया हमला,दो जगह से काटा

,हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।

थाना हापुड़ क्षेत्र की पाश कालोनी में घर जा रहे एक छात्र पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर घायल कर दिया। लोगों ने कुत्तों को पकड़ने की मांग नगर पालिका से की हैं।

जानकारी के अनुसार हापुड़ के
श्रीनगर की देवलोक कालोनी निवासी दीपक शर्मा के बेटे गौरांग भारद्वाज (12) को घर लौटते समय श्रीनगर में लक्ष्मी नर्सिंग के पास व गुरूद्वारा चौक के पास दो जगह हमला कर काट कर घायल कर दिया।
छात्र की चीख-पुकार की आवाज सुनकर वहां से गुजर रहे लोगों ने तुरन्त ही बच्चे को बचाया और परिजनों को सूचित कर अस्पताल भिजवा दिया।

पीड़ित बच्चें के पिता दीपक शर्मा व समाजसेवी राजकुमार शर्मा ने बताया कि शहर में चारों तरफ कुत्तों का आंतक है। श्रीनगर , शिवपुरी में भी चारों तरफ सड़कों पर कुत्ते हैं। उन्हें पकड़वानें के लिए अनेक बार नगर पालिका में शिकायत दर्ज करवा चुके हैं, परन्तु कोई सुनवाई नहीं होती हैं।

Exit mobile version