घरों व दुकानों में चोरी करनें वाले दो चोर गिरफ्तार
June 24, 2021
6 361 Less than a minute
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)। हापुड़ पुलिस ने घरों व दुकानों में सेंध लगाकर चोरी करनें वालें दो चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से प्लास, छैनी, पेचकस, एक नौकदार सरिया व चाकू बरामद किए। थाना प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि गश्त के दौरान चोरी की योजना बनाते दो चोरों मोदीनगर निवासी गौरव व पवन कुमार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से प्लास, छैनी, पेचकस, एक नौकदार सरिया व अवैध चाकू बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि ये घरों व दुकानों पर सेंध लगाकर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। इनसे पूछताछ चल रही हैं।
हापुड़। हापुड़ पुलिस ने घरों की रेंकी कर चोरी करनें वालें गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर दो चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है। पुलिस ने चोरों से चोरी किए 72 हजार रुपए व सोनें चांदी के जेवरात बरामद किए। हापुड़ पुलिस ने क्षेत्र में हुई दो चोरियों…
पिलखुवा। (ehapuruday.com) कोतवाली पुलिस ने चोरी की योजना बनाते दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चाकू और चोरी करने के उपकरण बरामद किए हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार सिंह ने बताया कि रविवार रात को सूचना मिली कि बदमाश लखपत की…
हापुड़(अनूप सिन्हा)।क्षेत्र में हुई चोरी का खुलासा करते हुएहाफिजपुर पुलिस ने 2 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार कर चोरी का स्टैपलाईजर, एक हजार रूपये नगद व 2 अवैध चाकू बरामद किए।थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने चैकिंग के दौरान क्षेत्र में हुई एक चोरी का खुलासा…
Deewan Global SchoolAdmission openसंपर्क करे :7055651651
6 Comments