fbpx
News

भूमाफियाओं पर सख्त हुआ प्रशासन, डीएम ने दी कार्यवाही की चेतावनी


हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
अवैध बैनामो को रोकने हेतु बैठक जिलाधिकारी अनुज सिंह, अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में आसामी पट्टेदार श्रेणी 3 – 4 के खातेदारों के संबंध में रणनीति बनाए जाने हेतु बैठक कर रहे थे।
उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि भूमि का बैनामा कराने वाले व करने वाले अपने साथ आय निजी संबंधी के दस्तावेज भी प्रस्तुत करें और रोजाना की जाने वाली रजिस्ट्री शाम तक रजिस्ट्री ऑफिस पहुंच जाए। ग्राम समाज की भूमि के रजिस्टर उपलब्ध है उस से मिलान करते हुए खसरा संख्या व गाटा संख्या का भी अवलोकन करें। अवैध बेनामो पर तुरंत प्रभावी कार्रवाई करें इस संबंध में तहसीलदार भी संज्ञान ले। भू माफिया सरकारी व गैर सरकारी जमीनों को बिकवाते हैं कब्जा कराते हैं प्रशासन को इस पर लगाम लगानी है। संक्रमण व गैर संक्रमणीय केसो के प्रति अधिक गंभीरता बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने निर्देशित किया कि ऐसे केसों का 15 जुलाई तक निपटारा करें।
. उन्होंने निर्देशित किया कि सभी तहसीलदार चिन्हित किए गए 10 गांव में अगले 3 दिन में टीम बनाकर प्रत्येक गांव में 1359 फसली जो चकबंदी आकार पत्र 41 व 45 एवं हाल खतौनी को दृष्टिगत रखते हुए डिटेल रिपोर्ट तैयार कर ले और रिपोर्ट के आधार पर स्थलीय सत्यापन कर ले कोई परिवर्तन हो तो उसके संबंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराएं।
उन्होंने कहा कि सभी उप जिलाधिकारी अपनी टीम में कुशल व कर्मठ लेखपालों को शामिल कर ले। जो लेखपाल कार्य में शिथिलता बरते उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करें। सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे तुरंत हटवाए जाये। 132 की भूमि महत्वपूर्ण है गांव में मुनादी कराकर सरकारी जमीन खाली कराई जाए। बैठक में समस्त उपजिलाधिकारीगण, तहसीलदार रजिस्ट्रार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Show More

One Comment

  1. Pingback: funguy gummies

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page