गौवंशो को कूड़ा खाता देख समाजसेवी विक्की शर्मा हुए आहत, गौवंशों की दयनीय हालत देख लगाई सरकार और प्रशासन से गुहार
खाद्य सामग्री न मिल पाने के कारण कूड़ा खाने पर मजबूर हैं गौवश — विक्की शर्मा.
गौवंशों के रहने और उनके खाने पीने का उचित प्रबंध करें प्रशासन व सरकार — विक्की शर्मा.
हापुड़। गुरुवार को कांग्रेस नेता व समाजसेवी विक्की शर्मा किसी काम से मोहल्ला इंद्रलोक कॉलोनी में जा रहे थे। जहां उन्हें गौवंश कूड़ा खाते हुए नजर आए। गौवंशों की ऐसी हालत देख विक्की शर्मा आहत हुए और वहां पहुंच कर अपने मोबाइल फोन से सेल्फी वीडियो बनाते हुए सरकार और प्रशासन से मांग की कि सरकार व प्रशासन सड़क पर फिर रहे आवारा पशुओं व गौवंशों के रहने और उनके खाने-पीने के लिए उचित प्रबंध करें। विक्की शर्मा ने कहा है कि वैसे तो सरकार गौ माता के नाम पर बड़ी ऊंची ऊंची बातें करती है लेकिन धरातल पर आवारा गौवंश जिस तरह से कूड़ा खाने पर मजबूर हो रहे हैं वह सरकार और प्रशासन की हकीकत को बयां करती है। उन्होंने कहा है कि सरकार की तरफ से प्रतिवर्ष गौशाला और प्रशासन को करोड़ों रुपए भेजे जा रहे हैं तो ऐसे में सवाल यह उठता है कि सड़क पर फिर रहे आवारा गौवंशों को गौशाला में क्यों नहीं भिजवा जा रहा,आखिर वह पैसा जा कहां रहा हैं? क्यों उनकी देखभाल और रखरखाव पर ध्यान नहीं दिया जा रहा हैं? क्यों सरकार सड़क पर फिर रहे आवारा गोवंशो के प्रति गंभीर नहीं हैं? विक्की शर्मा ने सरकार और प्रशासन से आवारा गौवंशो के साथ हो रही बर्बरता और उदासीनता के लिए जवाब मांगा है। उन्होंने यह भी कहा है कि जब सरकार और प्रशासन की ओर से गौवंशों के लिए पर्याप्त खाद्य सामग्री की व्यवस्था की जा रही है तो वह खाद्य सामग्री आवारा गौवंशों तक क्यों नहीं पहुंच पा रही है? आखिर क्यों शहर में जगह-जगह गोवंश सड़कों पर कूड़ा खाने पर मजबूर है? विक्की शर्मा ने गौभक्त बने उन लोगों से भी जवाब तलब करने के लिए कहा हैं जो खुद को गौभक्त कहते हैं और अपने आप को गौ माता की सेवा करने वाला बताते हैं.!!
3 Comments