News
गौमुख गंगोत्री से गंगाजल लेकर पदयात्रा द्वारा हापुड के शिव भक्तों ने किया बाबा केदारनाथ का जलअभिषेक
हापुड़।
गौमुख गंगोत्री से गंगाजल लेकर पदयात्रा द्वारा हापुड के शिव भक्तों ने बाबा केदारनाथ का जलअभिषेक हुए किया।
सावन के पावन पर्व के अवसर पर भोले नाथ को जल अभिषेक करने के लिए गोमुख ( गंगोत्री ) से गंगाजल लेने निकला शिव भक्त का जत्था गोमुख से दुर्गम पहाड़ियों की चढ़ाई उत्तराई करके आज बाबा केदारनाथ पहुंच कर बाबा केदारनाथ जी का जल अभिषेक किया।जिस में महेश तोमर , सुरेन्द्र कुमार , विनोद कुमार , बंटी सिंह , मनीष गुप्ता , प्रमोद शर्मा , भूपेन्द्र चौधरी , सुनील शर्मा आदि ।
6 Comments