News
गौकशी करते दो गौ तस्कर गिरफ्तार,उपकरण बराम द
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
थाना धौलाना पुलिस ने प्रतिबन्धित पशु का कटान करते समय दो गौतस्करों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से पशु काटने में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए।
थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि धौलाना पुलिस ने प्रतिबन्धित पशु का कटान करते समय दो तस्कर इस्माईल व अकरम निवासी सैंता थाना गुलावठी
को किया गिरफ्तार, जिनके कब्जे से पशु कटान में प्रयुक्त उपकरण बरामद हुए हैं।
9 Comments