गैरहाजिर रहने वाले दो रोडवेज संविदा चालकों की सेवा समाप्त
हापुड़। रोडवेज के स्थानीय हापुड़ डिपो के एआरएम ने गैरहाजिर दो संविदा चालकों की सेवा समाप्त कर दी है। इन्होंने नोटिस के बावजूद लापरवाही नहीं छोड़ी और ड्यूटी को ज्वाइन नहीं किया। हापुड़ डिपो में तैनात दो संविदा चालक संजय कश्यप और संजय कुमार पिछले कई माह से बिना सूचना दिये गैरहाजिर चल रहे थे।
इन्हें एआरएम द्वारा कई बार नोटिस जारी कर ड्यूटी ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए, लेकिन ड्यूटी को ज्वाइन नहीं किया गया। अब एआरएम ने कार्रवाई कर दी है। ड्यूटी के प्रति लापरवाही के मामले में दोनों की सेवा समाप्त कर दी गई है। एआरएम रणजीत सिंह ने बताया कि दो गैरहाजिर संविदा चालकों की सेवा समाप्त की गई है। इन्हें कई बार नोटिस जारी किए गए थे।