हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र स्थित एक गारमेंटस की दुकान में 50 हजार नगदी चोरी हो गई। पुलिस ने दुकान को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।
पिलखुवा क्षेत्र के मोहल्ला मठ मलियान स्थित गारमेंटस की दुकान में गुरुवार को गल्ले में रखे पचास हजार रूपए चोरी हो गए। गल्ले में नगदी नहीं मिलने पर मालिक ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई। वहीं दुकान पर काम करने वाले युवक को पूछताछ करने के लिए पुलिस हिरासत में लेकर कोतवाली आ गई। दुकान मालिक ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।