गरीब, असहाय एवं बेसहारा व्यक्ति सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित न रहनेपाएं -नरेन्द्र कश्यप, शराब माफियाओं की ड्रोन से होगी निगरानी
हापुड़।
प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप राज्य मंत्री , स्वतंत्र प्रभार ,पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विकास कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।मंत्री कश्यप ने सभी विभागीय अधिकारियों से उनके विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के प्रगति की विधिवत जानकारी ली तथा अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी अधिकारीगण टीम भावना के साथ स्वप्रेरणा से कार्य करके जिले का चहुँमुखी विकास करें। उन्होने कहा कि विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं को धरातल पर उतारकर पात्रजनों को लाभान्वित किया जाए। और यह भी ध्यान रखा जाए कि कोई भी गरीब, असहाय एवं बेसहारा व्यक्ति सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित न रहने पावे। उन्हें सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ व सहायता बिना किसी व्यवधान के मिलनी चाहिए। समाज के सर्वागीण विकास में शिक्षा एवं स्वास्थ्य की अहम भूमिका है। बैठक में उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र द्वारा मंत्री जी को अवगत कराया गया कि जनपद में एक जनपद एक उत्पाद के अंतर्गत पिलखुवा क्षेत्र में हैंडलूम का कार्य सर्वोपरि है इसके लिए विदेशों में निर्यात भी किया जा रहा है। औद्योगिक विकास क्षेत्र में कॉमन फैसिलिटी सेंटर बनाए जाने का प्रावधान है, जिसका उद्देश्य छोटे उद्यमियों को जोड़ना है। माननीय मंत्री जी ने बैठक में कुछ उद्यमियों से वार्ता की । उद्यमियों ने मंत्री जी से एक्सपोर्ट हब बनाने की मांग की। विद्युत के कट की समस्या को लेकर माननीय मंत्री जी गंभीर दिखे। उन्होंने एक्सएन विद्युत को निर्देश देते हुए कहा कि इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान कराया जाए। बैठक में पीएम स्वनिधि योजना की समीक्षा करते हुए परियोजना अधिकारी डूडा ने अवगत कराया कि लक्ष्य के अनुरूप लाभार्थियों को लाभ दिया जा रहा है उन्होंने पीएम स्वनिधि योजना की लाभार्थी सरिता देवी से बात की। कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने यातायात की स्थिति से मंत्री जी को अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनपद में पार्किंग की समस्या को लेकर अब पार्किंग की व्यवस्था कराई जा रही है तथा पुलिस विभाग द्वारा भी प्रत्येक रविवार को ग्राम चौपाल आयोजित कराई जा रही है। अवैध खनन के संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी व उप जिलाधिकारी द्वारा कार्यवाही की जा रही है। माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप ड्रग्स माफिया व शराब माफिया के विरुद्ध अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई की जा रही है और ड्रोन के द्वारा भी निगरानी की जा रही है। बैठक के अंत में मंत्री जी ने कहा कि आज मेरे द्वारा जनपद हापुड़ में विभिन्न स्थानों पर निरीक्षण किए गए, जन चौपाल की गई, अधिकारियों से संवाद हुआ। जनपद में शासन की मंशा के अनुरूप कार्य किए जा रहे हैं।जनपद हापुड़ से माननीय मुख्यमंत्री जी की अपेक्षाएं अधिक है उन्हें संतोष है कि जनपद हापुड़ में सरकारी योजनाओं का अक्षर से पालन किया जा रहा है सभी अधिकारी गण अपने दायित्व का भली प्रकार निर्वाहन करें। बैठक में विधायक सदर विजयपाल आढती, जिला अध्यक्ष उमेश राणा, जिलाधिकारी मेधा रूपम, पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर , मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह , मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील त्यागी,भाजपा महामंत्री पुनीत गोयल सहित सभी जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
5 Comments