हापुड़ (अमित मुन्ना/गुड्डू शर्मा)।
गंगोत्री से जल की खड़ी कावड़ लेकर आए मुरैना मध्यप्रदेश 18 ,कावड़ियों का जत्था कावड़ लेकर आए कावड़ियों का गेलेक्सी गार्डन मेरठ रोड़ पर जोरदार स्वागत किया और कावड़ियों को कच्चा खाना बनवाया ओर किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो दवाई गोली की सब व्यवस्था की गई मुरैना मध्यप्रदेश से आए कावड़ियों के नाम जसवंत सिंह भगत ,बदन सिंह, नेपाल सिंह यादव, भारत सिंह, हरिओम, छवी राम, ब्रजेश, सुरेश पंडित, रवि पाठक,जगदीश, रामनरेश, रामकृष्ण, ओर गेलेक्सी गार्डन में स्वागत किया।
सेवा करने वाले सेवादारो के नाम दिनेश बाबला ,विकास शर्मा गुड्डू, पंकज त्यागी, संजय त्यागी, हरेन्द्र त्यागी, विनीत तिवारी, दीनू ठाकुर, रोहित तिवारी, विनय त्यागी, रोहित सिरोही, चिंटू, नीरज चाचा आदि उपस्थित रहे।