गंगा में लाखों मछलियां मृत अवस्था में तैरती मिली, मचा हड़कंप
हापुड़। । गंगा की जलधारा में हजारों मृत मछलियों को तैरता देख आसपास के गांवों में हडकंप मचने के साथ ही ग्रामीणों में रोष उत्पन्न हो गया। तहसीलदार ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल करते हुए सच्चाई सामने आने पर कार्रवाई कराने का भरोसा दिया।
महाभारत कालीन पुष्पावती पूठ तीर्थनगरी से होकर बह रही गंगा मैया की जलधारा में शनिवार की शाम को हजारों मृत मछलियां तैर रही थीं। जिन पर नजर पड़ते ही ग्रामीणों के होश उड़ गाए और इस संबंध में जानकारी मिलते ही आसपास के कई गांवों में हडकंप मच गया।
सैकड़ों ग्रामीण आनन फानन में मौके पर पहुंच गए, जिन्हेंनि एसडीएम साक्षी शर्मा को इस संबंध में सूचना कर दी
एसडीएम द्वारा मौके पर भेजे गए तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह ने काफी देर तक जांच पड़ताल करने के बाद ग्रामीणों को भरोसा दिया कि बहुत जल्द सच्चाई सामने आने पर अग्रिम कार्रवाई कराई जाएगी, हालांकि प्रथम दृष्ट्या की गई जांच पड़तालु में ऐसा प्रतीत प्रतीत हो हो र रहा
है कि जैसे मृत मछलियां कहीं पीछे से गंगा की जलधारा में बहकर आई हैं।
हालांकि ग्रामीणों द्वारा गंगा की जलधारा में तैर रहीं मृत मछलियों को दूषित पानी अथवा शरारती तत्वों की करतूत से जुड़े होने की संभावना जताई जा रही है। महेश, विनोद, देवेंद्र सिंह,
अनिल कुमार का कहना है कि गंगा की जलधारा में इतनी बड़ी तादाद में मछलियों का मृत हालत में मिलना बेहद गंभीर जांच मामला है, जिसकी बारीकी से कराते हुए दोषी पाए जाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। इस मामले की जांच हो रही है।