गंगा एक्सप्रेसवे पर सर्विस रोड पूरी करनें की मांग को लेकर डीएम से मिलें भाकियू पदाधिकारी

हापुड़।

जनपद में गंगा एक्सप्रेसवे पर सर्विस रोड पूरी बनानें की मांग को लेकर भाकियू का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को डीएम से मिला। मांग पूरी ना होने न पर भाकियू ने लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी है।

भाकियू अराजनैतिक के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष पवन हूण गुर्जर के नेतृत्व में डीएम प्रेरणा शर्मा से मिला और बताया कि 25 अक्टूबर 2023 को लखनऊ महापंचायत में मुख्यमंत्री योगी के समक्ष भी रखी गयी थी, सर्विस रोड की मांग को मान तो लिया गया पर यूपीईआईडी द्वारा इसे पूरा नहीं किया गया।

उन्होंने कहा कि हाइवे के दोनों तरफ सर्विस रोड को पूरा किया जाए, यदि सर्विस रोड नहीं बनी तो क्षेत्र के समस्त किसान व मजदूर आन्दोलन करने के लिए मजबूर होंगे व इस बार लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा।

Exit mobile version