खाद्य विभाग ने छापेमारी कर मिल्क केक , सफेद छेना रसगुल्ला , मावा सहित अन्य के भरे नमूने

खाद्य विभाग ने छापेमारी कर मिल्क केक , सफेद छेना रसगुल्ला , मावा सहित अन्य के भरे नमूने


हापुड़ । दीपावली से पूर्व खाद्य सुरक्षा एवं औषधी प्रशासन विभाग की टीम ने खाद्य प्रतिष्ठानों से नौ नमूने संग्रहित किए, जिन्हें जांच के लिए राजकीय लैब भेजा गया।

सहायक आयुक्त (खाद्य) सेकेंड ने बताया कि टीम ने सोमवार को भगवानपुरी स्थित प्रवीण कन्फैक्शनरी से चॉकलेट व टॉफी का एक-एक नमूना, छप्पन भोग स्वीट्स से मिल्क केक का नमूना, शिव मिष्ठान भंडार पिलखुवा से मिल्क केक, सफेद छेना रसगुल्ला का एक-एक नमूना, रवि स्वीट्स गढ़ से मावा का एक नमूना, वकील के छेना निर्माण ईकाइ से छेना रसगुल्ला और अहमद अली के छेना रसगुल्ला निर्माण से सफेद छेना रसगुल्ला का एक नमूना संग्रहित किया।

उन्होंने बताया कि उपरोक्त सभी नौ नमूनों को जांच के लिए राजकीय लैब भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद आगामी विधिक कार्यवाही की जाएगी। वहीं दुकानों पर विभाग की टीम ने खाद्य प्रतिष्ठानों से नौ नमूने संग्रहित किए, जिन्हें जांच के लिए राजकीय लैब भेजा गया। इस दौरान बाजार में हड़कंप मचा रहा।

Exit mobile version