खंड विजयदशमी उत्सव पथ संचलन कार्यक्रम हुआ आयोजित

हापुड़। राष्ट्रीय स्वयंसेवा संघ सपनावतखंड विजयदशमी उत्सव पथ संचलन कार्यक्रम हुआ

भगत सिंह सिसोदिया ने बताया की आर एस एस का विजयदशमी पर्व पर पद संचलन का कार्यक्रम सपनावत सत्यम मैरिज होम बिजली घर के पास एकत्र होकर आर एस एस के सभी पदाधिकारी सत्यम मैरिज होम से उदय प्रताप इंटर कॉलेज बैंक वाली गली से होकर प्राचीन देवी मंदिर से आदर्श नगर से होकर वाल्मीकि मोहल्ले से बस स्टैंड सपनावत से होकर सत्यम फार्म हाउस पर समापन हुआ हरिप्रसाद जी संचालन खंड ने बताया राष्ट्रीय स्वयंसेवा यह संगठन देश में सबसे बड़ा संगठन है इस संगठन से युवा बच्चे ज्यादा से ज्यादा जुड़े संगठन में जुड़ने पर पूरी तैयारी कराई जाती है इस मौके पर उपेंद्र जी मयूर जी हरि जी राजकुमार जी राहुल जी विक्रांत जी पंकज जी अमित जी राहुल जी प्रदीप शर्मा जी विपिन डॉक्टर जी विनोद जी राणा जंग बहादुर जी मास्टर शिव कुमार जी आदि आदि मौजूद रहे

Exit mobile version