क्रीड़ा भारती ने आयोजित किया होली परिवार मिलन समारोह, बच्चों ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम

हापुड़।

क्रीड़ा भारती जनपद हापुड़ के द्वारा होली परिवार मिलन कार्यक्रम का भव्य आयोजन एल० एन० स्पोर्ट्स क्लब हापुड़ में किया गया। इस दौरान क्रीड़ा भारती के मेरठ प्रांत अध्यक्ष विशाल मित्तल व ज़िला अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ कर लोगों को होली की शुभकामनाएं दीं। क्रीड़ा भारती के ज़िला अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने कहा की होली एक ऐसा रंगबिरंगा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग पूरे उत्साह और मस्ती के साथ मनाते हैं। प्यार भरे रंगों से सजा यह पर्व हर धर्म, संप्रदाय, जाति के बंधन खोलकर भाई-चारे का संदेश देता है। इस दिन सारे लोग अपने पुराने गिले-शिकवे भूल कर गले लगते हैं और एक दूजे को गुलाल लगाते हैं। क्रीड़ा भारती की महिला अध्यक्ष वंदना सिंघल ने कार्यक्रम में आयोजित बच्चों के लिए विभिन्न खेल कूद प्रतियोगिता व कपलस गेम्स के विजेताओं को सांत्वना पुरस्कार दिया। क्रीड़ा भारती ज़िला मंत्री मनप्रीत खैरा ने क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित होली परिवार मिलन में सम्मिलित सभी कर्मठ कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों को होली की हार्दिक बधाई दी और कहा कि भारत के लोग जोश और बड़े हर्षोल्लास के साथ रंगों का त्योहार और बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाते हैं। भारत में अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग रीति-रिवाजों और परंपराओं के साथ अलग-अलग तरीके से होली मनाई जाती है। क्रीड़ा भारती की ज़िला महिला मंत्री सुनीता स्वामी ने आए हुए सभी क्रीड़ा भारती के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं व अन्य संघ परिवार के लोगों को होली की बधाई दी एवं सभी गणमान्य लोगो को कार्यक्रम में आने पर क्रीड़ा भारती परिवार की तरफ़ से सभी का हार्दिक अभिनंदन व धन्यवाद किया और भविष्य में ऐसे ही क्रीड़ा भारती के खेलो, धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन में पूर्ण सहयोग प्रदान करने को कहा।

क्रीड़ा भारती डॉ सुदर्शन त्यागी गौरव गोयल मनोज अग्रवाल सुधांशु माहेश्वरी पुनीत गोयल दर्शन सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम में क्रीड़ा भारती जनपद हापुड़ के जिला संरक्षक ब्रजेश जिला कोषाध्यक्ष आशीष गर्ग संजीव शर्मा सलोनी शर्मा अंजलि गर्ग डॉ विनीता शर्मा मोहित शर्मा अर्चित सिंहल आदि लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version