News
कोहरें का असर: हाईवें पर टकराएं एक दर्जन वाहन,चार घायल
हापुड़।जनपद में रविवार को कोहरें के कारण एक दर्जन वाहन आपस में टकरा गए। इसमेंचार लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह पड़े कोहरें के कारण सिम्भावली व पिलखुवा में एक दर्जन वाहन आपस में टकरा गए। जिससे वाहन सवार चार लोग घायल हो गए।दो की हालत गंभीर होने न पर उन्हें मेरठ रैफर किया गया। जाम लगनें पर क्षतिग्रस्त वाहन हाईवें से हटवाकर यातायात सुचारू किया।
4 Comments