हापुड़। कोविड में अपने माता-पिता या किसी एक को खोने वाले बच्चों व श्रमिकों के बच्चों को अच्छी गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान कराने के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय की तर्ज पर बुलंदशहर में मेरठ मंडल का अटल आवासीय विद्यालय का संचालन किया जायेगा। इसमें मंडल के सात जनपद के श्रमिकों के बच्चों को प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश दिया जायेगा।
सीडीओ प्रेरणा सिंह ने बताया कि अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा के लिए मंडल स्तर पर एक कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी की अध्यक्ष मंडलायुक्त, सभी सात जनपदों की डीएम, सहायक श्रमायुक्त व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सदस्य बनाया गया है। अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को प्रवेश दिया जायेगा। शैक्षणिक सत्र 2023-24 में प्रवेश परीक्षा कराने के लिए संभावित 23 अप्रैल निर्धारित की गई है। इस प्रवेश परीक्षा के लिए जनपद एवं मंडल में केन्द्रों का निर्धारण करने के लिए सूची 15 जनवरी तक मांगी गई है।
परीक्षा केन्द्रों पर न्यूनतम 360 और अधिकतम 480 परीक्षार्थियों की व्यवस्था की जायेगी। परीक्षा सीबीएसई बोर्ड द्वारा कराई जायेगी।