हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
कोरोना की तीसरी लहर की सम्भावनों के बीच नियमों का पालन करवानें शहर कोतवाल पुलिस फोर्स के साथ सड़कों पर उतकर शहर में पैदल मार्च किया और कोरोना नियमों का पालन करनें के लिए लोगों को समझाया।
जानकारी के अनुसार बाजारों में उमड़ रही भीड़ के मद्देनजर शहर कोतवाल सोमवीर सिंह अपनी पुलिस फोर्स के साथ सड़कों पर उतरें। उन्होंने हापुड़ के रेलवे रोड़,गोलमार्केट,तहसील, पक्का बाग ,चंड़ी रोड़ आदि में पैदल मार्च कर लोगों को कोविड नियमों का पालन करनें के निर्देश दिए और समझाया।