fbpx
News

कोरोना काल में व्यापार में हुए नुकसान को ल ेकर हुई बैठक,उत्पीड़न बंद हो -संगठन

हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
कोरोना काल में व्यापार में हुई भारी हानि व उत्पीड़न को लेकर व्यापारियों की एक बैठक में चर्चा हुई और व्यापारी नेता नरेश अग्रवाल को श्रद्धांजलि दी गई।
हापुड़ के मेरठ रोड शिव गोल्डन ट्रांसपोर्ट पर बर्तन व्यापार व उद्योग से जुडे कसेरा व्यापारियों की एक बैठक हुई । बैठक की अध्यक्षता सुधीर जैन ने की . संचालन अमन गुप्ता ने किया।

बैठक में कोरोना काल में बन्द पडे व्यापार व कोरोना काल मे हुऐ नुक़सान पर चर्चा हुई व सरकारी उत्पीड़न व आगे बर्तन व्यापार को कैसे बढाया जाऐ, क्योकि पुरे उत्तर भारत व उत्तर प्रदेश मे सबसे ज़्यादा बर्तन का निर्माण हापुड़ मे होता है। हापुड मे पवाली थाली कटौरी टिफ़िन परात टैक राक टोकरे भगोने जग गिलास भेजन थाल डिनर सैट कटलरी व स्टील एलमुनियम व पीतल व कोपर के हर बर्तन का निर्माण हापुड मे होता है, लेकिन करौना के चलते बंगाल ,बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश व राजस्थान का ऋमिक पलायन कर चुका है । बर्तन व्यापार से हज़ारों मज़दूर जुडे है हापुड का बर्तन पूरे भारत मे जाता है। बर्तन व्यापार से हापुड़ का ठठेरा समाज पूरी तरह जुडा हुआ है। ठठेरा समाज पीतल के बर्तन व बिरयानी कैरमा मे आने वाली डैक बनाता है। ठठेरा समाज के हजारो लोग केवल बर्तन व्यापार से जुडे हुऐ है । कुल मिला कर सब करौना काल से परेशान है सबके बेरोज़गार हो चुके है फ़ैक्टरी बन्द है दुकान बन्द है अब रवुली है तो माल गृाहक नही है फ़ैक्टरी के कच्चा माल नही है बतँन में आक्सीजन सलैन्डर लगता है बह भी नही मिल रहा है कुल मिला कर मज़दूर मालिक हजारो लोग परेशान है
प्रदीप जैन ने कहा सरकार को हापुड के बतँन व्यापार पर बिशेष छुट देनी चाहिए ।

अभिषेक मित्तल ने कहा अगर सरकार हापुड के वर्तन पर ध्यान दे ,तो हम भारत से बहार भी बर्तन भेज सकते है फ़िलहाल पड़ोसी देशो मे हमारे हापुड का बर्तन जा रहा है ।

सुरवमाल जैन ने बिजली विल के मिनिमम चार्ज रवत्म करने की माँग की।
दिनेश सुभम ने कहा दिल्ली की कई बड़ी फ़ैक्टरी हापुड आ चुकी है कई आने को तैयार है बह बर्तन का चक्का सरकल पाटा बनाऐगी, सरकार इस पर ध्यान दें।
सोनू जैन व संजीव जैन ने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश सरकार हमे बर्तन पर सब्सिडी दे तो हम एक साल मे पूरे भारत के सबसे बडे बर्तन निर्माता बन सकते है ।
अजय गोयल ने कहा कोरोना काल से बर्तन उघोग व व्यापारियों का नुकसान पर सरकार ध्यान दे ।
अमन गुप्ता ने कहा कि हम उत्तर प्रदेश मे बर्तन बनने पर पहले नम्बर पर है, लेकिन सरकार की नीति के कारण ये व्यापार कम ना हो जाए। सबसे पहले सरकार इनडृस्टीज एरिया बनाऐ बिजली विल मिनिमम जाँच रवत्म करें। बर्तन व्यापार के लिऐ बिजली जी एस टी पर सब्सिडी मिले। बाहर से आने बाले उधमियो को छुट मिले तो पुरे भारत पर हम पहले नम्बर पर आ सकते है सिफँ सरकार को बर्तन उधोग पर ध्यान केंद्रित करने की ज़रूरत है ।
अमित गुप्ता व तुषार गुप्ता शिव गोल्डन ट्रांसपोर्ट के मालिक ने कहा हम हापुड बर्तन देश के कोने कोने मे कम से कम भाडे मे ढोने को तैयार है, लेकिन ट्रांसपोर्ट का उत्पीड़न बन्द होना चाहिए । डीजल के रेट कम होने चाहिए । अन्त मे नरेश अग्रवाल जी की याद मे मौन ररव कर श्रद्धांजलि दी।
बैठक मे सुघीर जैन, सजीव जैन, प्रदीप जैन ,सोनू जैन, सुरवमाल जैन दिनेश गुप्ता, अमन गुप्ता, अमित गुप्ता ,तुषार गुप्ता ,अजय गोयल व अभिषेक मित्तल आदि मौजूद थे।

Show More

3 Comments

  1. Pingback: cc shop
  2. Pingback: goatpg

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page