केंद्र सरकार को एमएसपी की गारंटी का कानून बनाना होगा-भाकियू असली
हापुड़। मंडलाध्यक्ष प्रह्लाद पूनिया ने कहा कि तीन कृषि कानून वापस होने के बाद अब केंद्र सरकार को एमएसपी की गारंटी का कानून बनाना होगा, क्योंकि इसके बिना किसानों की मौजूदा दशा और दशा में सुधार हो पाना संभव नहीं है।
भाकियू असली ने एमएसपी की गारंटी की मांग दोहराते हुए बकाया गन्ना मूल्य का ब्याज सहित भुगतान के साथ ही मंहगाई और बेरोजगारी पर अंकुश लगाने की आवाज उठाई।
ब्रजघाट गंगानगरी की धर्मशाला में आयोजित भाकियू असली की पंचायत में उन्होंने कहा कि अपने आपको किसान हितेषी कहने वाले मुख्यमंत्री योगी ब्याज तो दूर बल्कि अभी तक किसानों को उनका असल भुगतान तक नहीं दिला पाए हैं, जिसके कारण आर्थिक तंगी में घिरे किसान जरूरतपूर्ति के लिए ब्याज पर कर्ज लेने को मजबूर हो रहे हैं। जिलाध्यक्ष देवेंद्र बाना ने कहा कि तेजी से बढ़ रही मंहगाई और बेरोजगारी ने आम जनता की कमर तोड़ डाली है, इसलिए सरकार की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि बढ़ती मंहगाई और बेरोजगारी पर प्रभावी ढंग में नकेल कसी जाए।
5 Comments