किसी कार्य से एआरटीओ ऑफिस में काम से आई महिला से कर्मचारी ने की छेड़खानी,लोगों ने की जमकर धुनाई


हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र के मेरठ रोड़ स्थित एआरटीओ कार्यालय में किसी काम से आई एक महिला के साथ वहां तैनात एक कर्मचारी ने छेड़खानी कर दी। महिला के चिल्लानें पर मौजूद लोगों ने कर्मचारी पर जमकर हाथ साफ किया। बाद में माफी मांगनें पर कर्मचारी को छोड़ दिया गया।
जानकारी के अनुसार हापुड़ निवासी एक महिला मेरठ रोड़ स्थित एआरटीओ कार्यालय में किसी कार्य से आई थी। भीड़ होनें का फायदा उठाकर वहां के एक कर्मचारी ने महिला से छेडख़ानी शुरू कर दी। जिससे महिला चिल्लानें लगी। महिला के चिल्लानें पर मौके पर मौजूद लोगों ने कर्मचारी को पकड़ उसकी जमकर ठुकाई की। बाद में बीच बचाव व माफीनामा होनें पर कर्मचारी को छोड़ दिया गया।

Exit mobile version