fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
News

किसान स्वाभिमान दिवस के रूप में
मनाई सर छोटूराम जी की 140 वीं जयंती


हापुड़। राष्ट्रीय जाट संरक्षण समिति के कैंप कार्यालय पर रहबरे आजम दीनबंधु सर छोटूराम जी की 140 वी जयंती को संगठन के युवाओं ने किसान स्वाभिमान दिवस के रूप में मनाया।
राष्ट्रीय जाट संरक्षण समिति के प्रदेश अध्यक्ष युवा मनोज तेवतिया ने सर छोटूराम जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बतलाया कि सर छोटूराम जी का जन्म 24 नवंबर 1881 को झज्जर के गढ़ी संपला किलोई विधानसभा क्षेत्र हरियाणा में हुआ था उनके पिता का नाम सुखीराम था वह अपने भाइयों में सबसे छोटे थे इसलिए उन्हें परिवार के लोग छोटू कहकर पुकारते थे तेवतिया ने बताया कि सर छोटूराम प्रसिद्धि, स्वतंत्रता सेनानी, वकील,राजनीतिज्ञ,पत्रकार थे सर छोटूराम ने साहूकार पंजीकरण एक्ट 1934, गिरवी जमीनों को मुख्य 1938, कृषि उत्पादन मंडी अधिनियम 1938,व्यवसाय समिति अधिनियम 1940,कर्ज माफी अधिनियम 1934,मोर के शिकार पर पाबंदी जैसे मुख्य कानून ब्रिटिश शासन में पास कराएं वह किसानों में आत्मविश्वास और चेतना जगाने वाले धर्मनिरपेक्ष भारतीयता के प्रतीक थे । उन्होंने आजीवन ब्रिटिश काल में किसान, पिछडो,मजदूरों व गरीबों की लड़ाई लड़ी उनकी बातों का लोहा ब्रिटिश शासन के बड़े-बड़े अधिकारी भी मानते थे वह जब तक जीवित रहे तब तक ब्रिटिश शासन को उनकी सभी बातों पर सहमति देनी देनी पड़ती थी
तेवतिया ने कहा कि संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता सर छोटू राम जी की जयन्ती को किसान स्वाभिमान दिवस के रूप में आगामी एक सप्ताह तक सभी गांवों व नगर में घूम कर सर छोटूराम जी के द्वारा उनके जीवन काल मे किये गए कार्यो से लोगो को अवगत कराने व जनचेतना जागरूक करने का कार्य करेंगे।
सभा में सर छोटूराम जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर उन्हें माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किए गए पुष्प अर्पित करने वालों में मनोज तेवतिया,सोनी सिंह, नवीन चौधरी,सुनील चौधरी, जितेंद्र सिंह, सजल,ममता चौधरी,सेन्सरपाल,संजय तेवतिया आदि उपस्थित रहे।

JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More
Back to top button

You cannot copy content of this page