किसान दिवस आयोजित,डीएम के सामने किसानों ने रखी समस्याएं
, हापुड़।
जिलें में बुधवार को किसान दिवस डीएम की मौजूदगी में आयोजित किया गया। जिसमें किसानों ने विभिन्न समस्यायों के समाधान की मांग की।
भाकियू अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष पवन हूण गुर्जर ने डीएम प्रेरणा शर्मा को सौंपें ज्ञापन में कहा कि एनसीईआरटी की पुस्तकें के सभी विद्यालयों में लगे स्मार्ट क्लास के नाम पर ठगी बंद हो, प्रतिवर्ष ड्रेस ना बदली जाए, ट्रांसपोर्ट फीस 5 साल से पहले ना बढ़ाई जाए। देहात गांव में पुराने वाले कुएं बंद ना हो और उन्हें चिन्हित करके खुलवाया जाए नहरी रजवाहे व माइनरो की सफाई सही ढंग से कराई जाए, यह सफाई फरवरी में होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि सिंभावली मिल पर रेलवे क्रॉसिंग से जो सड़क पीडब्ल्यूडी से बनाई गई लेकिन साइडे खराब है उसे ठीक कराई जाए ,क्योंकि गन्ने का सीजन चालू होने वाला है क्षेत्र के किसानों को खाद व मेली कम रेट पर दी जाए क्योंकि क्षेत्र ही प्रभावित होता है।
इस मौके पर नगर अध्यक्ष राजवीर भाटी , मोनू त्यागी,कटार सिंह, सोमवीर हूण आदि उपस्थित रहे।